रक्षा मंत्रालय

पोर्ट क्लांग, मलेशिया में प्रथम प्रशिक्षण स्क्वाड्रन

Posted On: 02 OCT 2023 2:49PM by PIB Delhi

दक्षिण पूर्व एशिया में भारतीय नौसेना की लंबी दूरी की तैनाती के हिस्से के रूप में, फर्स्ट ट्रेनिंग स्क्वाड्रन (1टीएस) - आईएनएस तीर, आईएनएस सुजाता और आईसीजीएस सारथी जहाज आज मलेशिया के पोर्ट क्लैंग पहुंचे। 1टीएस में की जा रही गतिविधियों में विभिन्न पेशेवर और सामुदायिक बातचीत, प्रशिक्षण आदान-प्रदान, क्रॉस डेक दौरे और रॉयल मलेशियाई नौसेना के कर्मियों के साथ खेल कार्यक्रम, साथ ही स्कूली बच्चों को जहाज पर बुलाना शामिल हैं।

1 टीएस की तैनाती का उद्देश्य,  प्रशिक्षुओं को हिंद महासागर क्षेत्र में स्थित मित्र देशों के साथ भारत के सामाजिक-राजनीतिक, सैन्य और समुद्री संबंधों से अवगत कराना और दोनों नौसेनाओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना है।

 

***

 

एमजी/एमएस/केके/एसएस



(Release ID: 1963275) Visitor Counter : 214


Read this release in: Urdu , English , Marathi , Telugu