खान मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

खान मंत्रालय ने स्वच्छता ही सेवा का संदेश देने के लिए देशव्यापी गतिविधियों का आयोजन किया

Posted On: 01 OCT 2023 4:37PM by PIB Delhi

खान मंत्रालय के सचिव श्री वी. एल. कांथा राव ने मंत्रालय, सीपीएसई और क्षेत्रीय संरचनाओं के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आज स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस) अभियान के तहत "एक तारीख एक घंटा एक साथ" मनाया।

WhatsApp Image 2023-10-01 at 12.08.26

खान मंत्रालय के सचिव ने एनआईटी 4 सरकारी कॉलोनी, फरीदाबाद में स्वच्छता अभियान का नेतृत्व किया

 

खान मंत्रालय के संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी भारत भर में विभिन्न स्थानों पर एक तारीख-एक घंटा-एक साथ में योगदान दे रहे हैं

खान मंत्रालय ने अपने संबद्ध और अधीनस्थ कार्यालयों के साथ देश भर में 40 एसएचएस मेगा गतिविधियों का आयोजन किया, जिनमें ऐतिहासिक रूप से अद्वितीय स्थल जैसे बालासिनोर फॉसिल पार्क, गुजरात, उदयगिरि और भुवनेश्वर के पास खंडगिरि पहाड़ियां, पटना के पास नागार्जुन गुफाएं शामिल हैं। राहियोली डायनासोर जीवाश्म पार्क, बालासिनोर, गुजरात दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा डायनासोर जीवाश्म स्थल है और 18.2 हेक्टेयर में फैला हुआ लेट क्रेटेशियस डायनासोर जीवाश्म के लिए बेहतर तरह से संरक्षित भू-विरासत पार्क है।

WhatsApp Image 2023-10-01 at 12.59.46

खान मंत्रालय के अधिकारी रहियोली डायनासोर जीवाश्म पार्क, बालासिनोर, गुजरात की सफाई करते हुए

 

भुवनेश्वर के पास खंडगिरि पहाड़ियाँ ओडिशा में एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल और महत्वपूर्ण भू-विरासत स्थल है, जहाँ दैनिक आधार पर बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं।

WhatsApp Image 2023-10-01 at 12.29.04

भुवनेश्वर के पास खंडगिरि पहाड़ियों पर सफाई अभियान में खान मंत्रालय के निदेशक

 

पटना के पास जहानाबाद में बाराबार और नागार्जुन पहाड़ियाँ, ग्रेनाइट से बनी मध्ययुगीन वास्तुकला वाली मानव निर्मित गुफाएँ हैं। वे सूचीबद्ध भू-पर्यटन स्थलों में से हैं।

WhatsApp Image 2023-10-01 at 13.23.34

खान मंत्रालय के अधिकारी पटना के पास नागार्जुन गुफाओं में स्वच्छता अभियान में भाग लेते हुए

 

इन बड़ी गतिविधियों के अलावा, मंत्रालय के अंतर्गत सभी इकाइयों/कार्यालयों और उनके सभी अधिकारियों ने स्वेच्छा से अपने कार्यालयों/आवासों के निकट स्वच्छता गतिविधियों में भाग लिया।

खान सचिव श्री वीएल कांथा राव, एनआईटी 4 सरकारी कॉलोनी, फरीदाबाद में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) के एक तारीख एक घंटा एक साथ सफाई अभियान में श्रमदान में शामिल हुए। मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों/कर्मचारियों ने दिल्ली के विभिन्न स्थानों और देश भर के अन्य स्थलों पर भाग लिया।

2 अक्टूबर को मंत्रालय की सभी इकाइयां और इससे जुड़े, अधीनस्थ कार्यालय स्वच्छता शपथ के साथ राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देंगे और यह स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का समापन होगा और विशेष अभियान 3.0, 2023 में विलय हो जाएगा।

*******

एमजी/एमएस/केके/डीवी


(Release ID: 1962798) Visitor Counter : 194


Read this release in: English , Urdu , Telugu , Kannada