आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय
एक तारीख एक घंटा एक साथ
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिल्ली के कॉपरनिकस मार्ग पर स्वच्छता अभियान का नेतृत्व किया
Posted On:
01 OCT 2023 2:56PM by PIB Delhi
1 अक्टूबर को देशव्यापी स्वच्छता अभियान के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अपील के बाद, केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी ने 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के हिस्से के रूप में आज यहां 'स्वच्छता के लिए श्रमदान' कार्यक्रम में भाग लिया। मंत्री ने नई दिल्ली के कॉपरनिकस मार्ग पर प्रिंसेस पार्क में स्वच्छता अभियान का नेतृत्व किया। स्वच्छता कार्यकर्ता, छात्र, क्षेत्र के निवासी और आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी इस अभियान में शामिल हुए।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में, मंत्री ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वच्छता ही सेवा के आह्वान से प्रेरित होकर, कॉपरनिकस मार्ग पर प्रिंसेस पार्क में अस्थायी बस्ती के निवासियों ने कचरा मुक्त भारत के लिए एक घंटे के श्रमदान में भाग लिया”
इस महीने की शुरुआत में, मन की बात के 105वें एपिसोड के दौरान, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आग्रह किया था कि सभी नागरिक 1 अक्टूबर को "स्वच्छता के लिए एक घंटे के श्रमदान" में भाग लें और उनकी जयंती की पूर्व संध्या पर इसे महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि ('स्वच्छांजलि') के रूप में संदर्भित किया गया था।
कॉपरनिकस मार्ग, नई दिल्ली में स्वच्छता अभियान की झलकियाँ:
*****
एमजी/एमएस/केके/डीए
(Release ID: 1962780)
Visitor Counter : 271