रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारतीय वायु सेना ने स्वच्छता अभियान शुरू किया

Posted On: 01 OCT 2023 3:34PM by PIB Delhi

भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने 'एक तारीख एक घंटा' अभियान में योगदान देने वाले आईएएफ के सभी वायु सैनिक योद्धाओं और नागरिकों के साथ स्वच्छता का अपना विशेष अभियान शुरू किया। अभियान की शुरुआत करते हुए, वायु सेना प्रमुख, एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी और वायु सेना मुख्यालय, नई दिल्ली के सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने मोतीलाल नेहरू मार्ग और एनडीएमसी पार्किंग क्षेत्र के साथ क्षेत्र की सफाई में प्रतिभागियों का नेतृत्व किया। देश में वायु सेना स्टेशनों के आसपास 750 स्थानों पर इसी तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं। भाग लेने वाले श्रमवीरों को 02 अक्टूबर 2023 को स्वच्छता शपथ के बाद को सम्मानित किया जाएगा।

 यह अभियान ने महात्मा गांधी के इस कथन से प्रेरणा ली है, "स्वच्छता वह नींव है जिस पर अन्य सभी गुणों का निर्माण होता है"। नतीजतन, समग्र स्वच्छता और सफाई के मानकों में सुधार लाने, कचरे का उचित निपटान करने और पुनर्नवीनीकृत उत्पादों के उपयोग को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जाएगा। सभी वायु सैनिक योद्धा कार्यालय स्थान खाली करने के लिए पुरानी फाइलों और दस्तावेजों को निकालने के लिए ठोस प्रयास करेंगे, साथ ही पुराने नियमों और नीतियों को निरस्त/प्रतिस्थापित करेंगे। आईएएफ ई-ऑफिस और आईएमएमओएलएस और ई-एमएमएस जैसी अन्य डिजिटल पहलों को शामिल करके इस संबंध में पहले ही उपाय कर चुका है। इस अभियान के दौरान निर्धारित सर्वोत्तम कार्य प्रणालियों को संहिताबद्ध किया जाएगा और सभी आईएएफ इकाइयों के साथ साझा किया जाएगा ताकि यह प्रक्रिया निरंतर चलती रहे।

 

 

***

एमजी/एमएस/केपी/डीए


(Release ID: 1962767) Visitor Counter : 235


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Telugu