संघ लोक सेवा आयोग
azadi ka amrit mahotsav

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (II), 2023 - उसके लिखित परिणाम की घोषणा

Posted On: 27 SEP 2023 3:33PM by PIB Delhi

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 03 सितंबर, 2023 को आयोजित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा, (II) 2023 के लिखित भाग के परिणामों के आधार पर नीचे उल्लिखित रोल नंबर वाले उम्मीदवारों ने सेना, नौसेना और वायु सेना विंग में प्रवेश के लिए 2 जुलाई, 2024 से शुरू होने वाले राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के 152वें कोर्स और भारतीय नौसेना अकादमी के 114वें  कोर्स (आईएनएसी) के संबंध में रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) द्वारा साक्षात्कार के लिए अर्हता प्राप्त की है। परिणाम आयोग की वेबसाइट www.upsc.gov.in पर भी उपलब्ध है।

उन सभी उम्मीदवारों की उम्मीदवारी, जिनके रोल नंबर सूची में दिखाए गए हैं, अनंतिम है। परीक्षा में उनके प्रवेश की शर्तों के अनुसार, "उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे लिखित परिणाम की घोषणा के दो सप्ताह के भीतर joinindianarmy.nic.in भारतीय सेना भर्ती वेबसाइट पर खुद को ऑनलाइन पंजीकृत करें। सफल उम्मीदवारों को एसएसबी साक्षात्कार के चयन केंद्र और तिथियां आवंटित की जाएंगी, जिन्हें पंजीकृत ई-मेल आईडी पर सूचित किया जाएगा। कोई भी उम्मीदवार जो पहले से ही साइट पर पंजीकरण कर चुका है, उसे ऐसा करने की आवश्यकता नहीं होगी। लॉगिन समस्या के मामले में, ई-मेल dir-recruiting6-mod[at]nic[dot]in पर अग्रेषित किया जाना चाहिए।

उम्मीदवारों से यह भी अनुरोध किया जाता है कि वे एसएसबी साक्षात्कार के दौरान संबंधित सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) को आयु और शैक्षिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें। उम्मीदवारों को संघ लोक सेवा आयोग को मूल प्रमाण पत्र नहीं भेजना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार किसी भी कार्य दिवस में 10:00 से 17:00 बजे के बीच आयोग के गेट 'सी' के पास सुविधा काउंटर से व्यक्तिगत रूप से या टेलीफोन नंबर 011-23385271/011-23381125/011-23098543 पर संपर्क कर सकते हैं। साक्षात्कार से संबंधित मामलों के लिए उम्मीदवार टेलीफोन नंबर 011-26175473 या सेना के लिए joinindianarmy.nic.in पर पहली पसंद के रूप में संपर्क कर सकते हैं, 011-23010097/

नौसेना अकादमी के लिए पहली पसंद के रूप में joinindiannavy.gov.in और पहली पसंद के रूप में वायु सेना के लिए 011-23010231 Extn.7645/7646/7610 या www.careerindianairforce.cdac.in

उम्मीदवारों की मार्क-शीट अंतिम परिणाम के प्रकाशन की तारीख से पंद्रह (15) दिनों के भीतर आयोग की वेबसाइट पर डाल दी जाएगी। (एसएसबी साक्षात्कार समाप्त करने के बाद) और तीस (30) दिनों की अवधि के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।

सूची के लिए यहां क्लिक करें

***

एमजी/एमएस/एजी/एमपी


(Release ID: 1961386) Visitor Counter : 267