विधि एवं न्याय मंत्रालय
न्याय विभाग ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता अभियान चलाया
Posted On:
26 SEP 2023 4:04PM by PIB Delhi
महात्मा गांधी की ' स्वच्छता ईश्वरीय भक्ति के साथ है' की कल्पना को वास्तविकता में बदलने के लिए, विधि और न्याय मंत्रालय के तहत न्याय विभाग (डीओजे) ने 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के अनुपालन के दौरान स्वच्छता अभियान का आयोजन किया, जेएस, डीओजे श्री गौरव मसलदान, ने सभी से कचरा मुक्त भारत के निर्माण के लिए स्वच्छता बनाए रखने का आग्रह किया।
***
एमजी/एमएस/केपी/एचबी
(Release ID: 1960901)
Visitor Counter : 281