सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने विशेष अभियान 2.0 का आयोजन किया
इसका उद्देश्य प्रक्षेत्र/बाहरी कार्यालयों पर विशेष ध्यान देने के जरिए लंबित मामलों को कम करना और स्थान का प्रभावी प्रबंधन करना है
विभाग ने आम लोगों के जीवन को सरल बनाने के लिए विभिन्न सर्वोत्तम प्रक्रियाओं को अपनाया
Posted On:
20 SEP 2023 4:15PM by PIB Delhi
दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने विभाग के संबद्ध/अधीनस्थ कार्यालयों के अतिरिक्त प्रक्षेत्र/बाहरी कार्यालयों पर विशेष ध्यान देने के साथ लंबित मामलों को कम करने और स्थान के प्रभावी प्रबंधन के लिए विशेष अभियान 2.0 का आयोजन किया।
अभियान के हिस्से के रूप में, विभाग ने आम लोगों के जीवन को सरल बनाने के लिए विभिन्न सर्वोत्तम प्रथाओं को भी अपनाया। विभाग और इसके संलग्न/अधीनस्थ कार्यालयों द्वारा अपनाई गई सर्वोत्तम प्रथाएं इस प्रकार हैं:-
- बृहस्पति सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रानीपूल, सिक्किम की ओर जाने वाले रास्तों की सफाई
सफाई से पहले
सफाई के बाद
सुकेत वृद्धाश्रम, सुंदरनगर के पेवर टाइल्स पथ की सफाई
सफाई से पहले
सफाई के बाद
(iii) विशेष अभियान 2.0 के दौरान विभिन्न स्थानों पर श्रमदान
अभियान के हिस्से के रूप में विभाग ने न केवल विभाग में, बल्कि लोगों की भलाई के लिए राष्ट्रीय संस्थानों और कुछ सार्वजनिक स्थानों पर भी बेहतर/आकर्षक कार्यस्थल बनाने के लिए विभिन्न पहलों को अपनाया था। विभाग और उससे जुड़े/अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा की गई कुछ पहलें इस प्रकार हैं:-
विशेष अभियान 2.0 के बारे में जागरूकता
बी कार्यस्थल का सौंदर्यीकरण
सी. स्थान उपयोग:
डी. अपशिष्ट सामग्रियों की अपशिष्ट से संपदा-रिसाइकिलिंग
एफ. रिकॉर्ड प्रबंधन
जी. सीवेज उपचार संयंत्र:
***
एमजी/एमएस/आरपी/एसकेजे/एचबी
(Release ID: 1959097)
Visitor Counter : 361