शिक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग में स्वच्छता शपथ दिलाई गई


लगभग 170 उच्‍च शिक्षा संस्‍थानों, विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के प्रतिनिधियों को 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के विभिन्न पहलुओं के बारे में जागरूक किया गया

प्रविष्टि तिथि: 19 SEP 2023 3:37PM by PIB Delhi

शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग के सचिव श्री के. संजय मूर्ति ने 'स्वच्छता ही सेवा' (एसएचएस) अभियान के तहत उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई।

2023-09-19 13:37:09.793000

उन्होंने सभी जनों को मौजूदा अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने और दूसरे लोगों में  'स्वच्छता ही सेवा' संदेश को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया।

श्री के. संजय मूर्ति ने मौजूदा विशेष मिशन 3.0, एसएचएस अभियान और मिशन लाइफको मुख्‍यधारा में लाने के बारे में जागरूक बनाने के लिए केन्‍द्र द्वारा वित्‍त पोषित उच्‍च शिक्षा संस्‍थानों (एचईआई) के कुलपतियों/निदेशकों के साथ एक बैठक भी आयोजित की।

इस बैठक के दौरान, उन्होंने एचईआई से शून्य अपशिष्ट अभियान, प्लास्टिक-मुक्त परिसरों, नजदीकी अपशिष्ट प्रसंस्करण संयंत्रों का दौरा करने, अडोस-पड़ोस को श्रमदान में शामिल करने और जीवन के हर पहलू में रिड्यूस, रियूज, रिसा‍इकिल के सिद्धांत को बढ़ावा देने जैसे एसएचएस संदेशों का प्रचार करने जैसी पहलों का समर्थन करने के लिए छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को प्रेरित करके इस अभियान में भाग लेने का अनुरोध किया। उन्‍होंने उच्‍च शिक्षण संस्‍थानों को जी20 नई दिल्ली नेताओं की घोषणा में उल्‍लेख किए गए अनुसार 'मिशन लाइफ' के सिद्धांतों को अपने-अपने संस्थानों में अपनाने के लिए भी प्रोत्साहित किया।

वर्चुअली आयोजित इस बैठक में लगभग 170 उच्‍च शिक्षा संस्‍थानों, विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

***

एमजी/एमएस/आईपीएस/एमपी/डीके


(रिलीज़ आईडी: 1958806) आगंतुक पटल : 280
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Odia , Telugu , Kannada