वित्‍त मंत्रालय

जी20 सतत वित्त रिपोर्ट, 2023 को अंतिम रूप देने के साथ ही वाराणसी में जी20 सतत वित्त कार्यदल की चौथी बैठक संपन्न हुई   

Posted On: 14 SEP 2023 8:29PM by PIB Delhi

भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत आयोजित जी20 सतत वित्त कार्यदल (एसएफडब्ल्यूजी) की चौथी और अंतिम बैठक आज वाराणसी में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस दो दिवसीय बैठक में जी20 के समस्‍त सदस्य देशों, आमंत्रित देशों और विश्व बैंक एवं न्यू डेवलपमेंट बैंक सहित अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के 80 से भी अधिक प्रतिनिधियों ने अत्‍यंत सक्रियतापूर्वक भागीदारी की। इसके साथ ही इस बैठक में कई अन्य संगठन वर्चुअल तौर पर शामिल हुए।

जी20 सतत वित्त कार्यदल (एसएफडब्ल्यूजी)का उद्देश्य वैश्विक विकास एवं स्थायित्व सुनिश्चित करने में व्‍यापक मदद के लिए सतत वित्त जुटाना और हरित, अधिक सुदृढ़ एवं समावेशी समाजों और अर्थव्यवस्थाओं की ओर अग्रसर होने को बढ़ावा देना है। इस कार्यदल का मुख्य उद्देश्य निजी एवं सार्वजनिक सतत वित्त को बढ़ाने में आवश्‍यक मदद करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्‍तर पर हो रहे कार्यों को आगे बढ़ाना है और ऐसा करते समय पेरिस समझौता और सतत विकास के लिए 2030 एजेंडा के कार्यान्वयन में तेजी लाना है। जी20 सतत वित्त रोडमैप, जिसे वर्ष 2021 में अंतिम रूप दिया गया, ही वह सबसे महत्वपूर्ण अंश है जिस पर एसएफडब्ल्यूजी अपना ध्‍यान केंद्रित करता है और भविष्य में होने वाले कार्यों की जिम्‍मेदारी संभालता है।

इस दिशा में एसएफडब्ल्यूजी ने वर्ष 2023 में संबंधित एजेंडे की प्राथमिकताओं के रूप में एसडीजी के लिए वित्त सुनिश्चित करने साथ-साथ जलवायु वित्त के लिए समय पर और पर्याप्त संसाधन जुटाने के लिए पूरी तत्‍परता के साथ काम किया। भारत की जी20 अध्यक्षता के दौरान एसएफडब्ल्यूजी ने निम्नलिखित छह क्षेत्रों के बारे में सिफारिशें की हैं, अर्थात, (1) जलवायु वित्त के लिए समय पर और पर्याप्त संसाधन जुटाने के लिए ठोस व्‍यवस्‍था करना; (2) हरित एवं निम्न-कार्बन वाली प्रौद्योगिकियों के तीव्र विकास और इनके उपयोग में तेजी लाने के लिए नीतिगत उपाय करना और वित्तीय प्रपत्र या साधन तैयार करना; (3) अनुकूल सामाजिक प्रभाव वाले निवेश साधनों को बड़े पैमाने पर अपनाना; (4) प्रकृति-संबंधी डेटा और इसके बारे में सूचित करने की व्‍यवस्‍था को बेहतर करना; (5) जी20 तकनीकी सहायता कार्य योजना; (6) जलवायु निवेश के मार्ग में मौजूद डेटा संबंधी बाधाओं को दूर करना। इसके अलावा सदस्य देशों ने एसडीजी के वित्तपोषण पर केस स्टडीज या विस्तृत अध्ययन के सार-संग्रह और सतत निवेश में आवश्‍यक सहयोग देने के लिए गैर-मूल्य संबंधी नीतिगत उपायों पर सार-संग्रह को अंतिम रूप दे दिया है।

जी20 नई दिल्ली लीडर्स घोषणापत्र 2023’, जिसे हाल ही में आयोजित जी20 के राजनेताओं के शिखर सम्मेलन में अपनाया गया था, में भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत एसएफडब्ल्यूजी द्वारा किए गए समस्‍त कार्यों का स्वागत किया गया है। सतत वित्त कार्यदल (एसएफडब्ल्यूजी) की चार बैठकें गुवाहाटी, उदयपुर, महाबलीपुरम और वाराणसी में आयोजित की गईं। वाराणसी में आयोजित की गई दो दिवसीय बैठक का मुख्‍य उद्देश्य अंतिम जी20 सतत वित्त रिपोर्ट 2023 पर संयुक्त रूप से सहमति व्यक्त करना था जिसमें प्राथमिकता वाले चिन्हित क्षेत्रों के लिए सिफारिशों के रूप में एसएफडब्ल्यूजी द्वारा किए गए कार्यों को समाहित किया गया है। चौथी बैठक में जी20 के सदस्य देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों (आईओ) द्वारा जी20 सतत वित्त रोडमैप की दिशा में की गई प्रगति पर भी चर्चा की गई।

सतत विकास हासिल करने के लिए सभी सदस्य देशों द्वारा सामूहिक रूप से प्रयास करने की आवश्यकता है। एसएफडब्ल्यूजी की बैठकों के दौरान दोनों सह-अध्यक्षों अमेरिका और चीन, सदस्य देशों और आमंत्रित देशों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया और इस वर्ष एसएफडब्ल्यूजी के तहत प्रमुख परिणामों के रूप में संबंधित निष्‍कर्षों या लाभों को अंतिम रूप देने में बहुमूल्‍य योगदान दिया।

***

एमजी/एमएस/आरपी/आरआरएस/एजे



(Release ID: 1957562) Visitor Counter : 423


Read this release in: English , Urdu , Tamil , Telugu