स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री डा. भारती प्रविण पवार ने कोझीकोड, केरल में निपाह वायरस के प्रकोप पर नियंत्रण के लिये उठाये गये कदमों की समीक्षा की
तैयारियों की जानकारी लेने के लिये पुणे स्थित आईसीएमआर-एनआईवी इंस्टीट्यूट का दौरा किया
उच्च स्तरीय केन्द्रीय और आईसीएमआर टीमें बीएसएल-3 लैब सहित सुविधाओं के साथ निरीक्षण के लिए कोझिकोड पहुंची
Posted On:
14 SEP 2023 7:02PM by PIB Delhi
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. भारती प्रविण पवार ने पुणे में आज इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च - नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलॉजी (आईएमआर- एनआईवी) से केरल के कोझीकोड में निपाह वायरस के प्रकोप पर नियंत्रण के लिये उठाये गये कदमों की समीक्षा की।
समीक्षा के बाद डा. पवार ने कहा, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और माननीय केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. मनसुख मांडविया के नेतृत्व में भारत सरकार स्थिति पर नजर रखे हुये है और प्रसार की रोकथाम के लिये जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं।’’
डा. पवार ने कहा कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. मनसुख मांडविया के मार्गदर्शन में केन्द्र और आईसीएमआर-एनआईवी से बीएसएल-3 प्रयोगशालाओं से लैस मोबाइल यूनिटों के साथ उच्चस्तरीय टीमें पहले ही कोझीकोड पहुंच चुकीं हैं जो कि वहां जमीनी स्तर पर परीक्षण कार्य करेंगी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि कोझीकोड की प्रभावित ग्राम पंचायतों को आवाजाही पर रोक वाले पृथक क्षेत्र के तौर पर घोषित कर दिया गया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा डा. माला छाबड़ा के नेतृत्व में एक बहु-अनुशासनात्मक टीम को इस प्रकोप से निपटने में जन स्वास्थ्य उपायों को करने में राज्य सरकार की मदद के लिये वहां भेजा गया है।
केन्द्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और आईसीएमआर-एनआईवी स्थिति की दैनिक आधार पर निगरानी कर रहे हैं और वायरस प्रकोप से निपटने के लिये केन्द्र सरकार की तरफ से हर संभव व्यवस्था की जा रही है।
******
एमजी/एमएस/एमएस/डीवी
(Release ID: 1957477)
Visitor Counter : 261