नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारतीय सौर ऊर्जा निगम के निदेशक (वित्त) ने कार्यभार संभाला

Posted On: 13 SEP 2023 3:08PM by PIB Delhi

श्री जोशीत रंजन सिकिदर 12 सितंबर, 2023 को भारतीय सौर ऊर्जा निगम लिमिटेड (एसईसीआई) में निदेशक (वित्त) के रूप में शामिल हुए हैं।

चार्टर्ड अकाउंटेंट, कंपनी सेक्रेटरी, कॉस्ट अकाउंटेंट और एमबीए (वित्त) की डिग्री के साथ श्री सिकिदर के पास 30 वर्षों से अधिक का अनुभव है।

एसईसीआई में निदेशक (वित्त) के रूप में नियुक्ति से पहले, श्री सिकिदर राइट्स (आरआईटीईएस)  लिमिटेड के समूह महाप्रबंधक (वित्त) और कंपनी सचिव के रूप में कार्यरत थे। उन्होंने राइट्स में चार साल से अधिक, एनएसपीसीएल (एनटीपीसी और सेल का एक संयुक्त उद्यम) में 16 साल से अधिक और सेल - भिलाई स्टील प्लांट में नौ साल से अधिक समय तक अपनी सेवा प्रदान की है। उन्हें वित्त प्रतिष्ठान, कॉर्पोरेट व्यय, कॉर्पोरेट कराधान सेल, ट्रेजरी फ़ंक्शंस, एक्सपोटेक फाइनेंस, अनुपालन और कॉर्पोरेट गवर्नेंस का अनुभव है।

भारतीय सौर ऊर्जा निगम लिमिटेड (एसईसीआई) भारत सरकार के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत एक मिनीरत्न श्रेणी- I सीपीएसयू है।

वर्तमान परिदृश्य में, नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र के विकास में एसईसीआई की प्रमुख भूमिका है। एमएनआरई की कई योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए एसईसीआई एक नोडल एजेंसी है। इसके अलावा, एसईसीआई ने कई सार्वजनिक उपक्रमों और सरकारी विभागों के लिए टर्न की आधार पर सौर परियोजना विकास में कदम रखा है। कंपनी के पास श्रेणी-1 पावर ट्रेडिंग लाइसेंस भी है और यह अपने द्वारा कार्यान्वित योजनाओं के तहत स्थापित परियोजनाओं द्वारा उत्पन्न सौर ऊर्जा के व्यापार के माध्यम से इस क्षेत्र में सक्रिय है।

***

एमजी/एमएस/आरपी/एके/एमपी


(Release ID: 1957065)
Read this release in: English , Urdu , Punjabi , Telugu