कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय
कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय में लंबित मामलों के निपटारे (एससीडीपीएम) और स्वच्छता अभियान के लिए विशेष अभियान 2.0 का संचालन ***
दिसंबर 2022 से अगस्त 2023 की अवधि के दौरान 1,051 स्वच्छता अभियानों का सफलतापूर्वक संचालन, 27,162 वर्ग फुट जगह खाली कराई, 25,846 लोक शिकायतों और अपीलों का निवारण, 4,750 फाइलों का निपटारा और स्क्रैप निपटान बिक्री से 25,69,693/- रुपये का राजस्व अर्जित
Posted On:
13 SEP 2023 9:05AM by PIB Delhi
कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय में लंबित मामलों के निपटारे (एससीडीपीएम) और स्वच्छता अभियान के लिए विशेष अभियान 2.0 का संचालन तीव्र गति से जारी है।
इस अभियान का उद्देश्य लंबित मामलों को कम करना, स्वच्छता को संस्थागत बनाना, आंतरिक निगरानी तंत्र को मजबूत करना, रिकॉर्ड प्रबंधन में अधिकारियों को प्रशिक्षित करना, बेहतर रिकॉर्ड प्रबंधन के लिए भौतिक रिकॉर्ड को डिजिटल बनाना और सभी मंत्रालयों/विभागों को एक ही डिजिटल प्लेटफॉर्म www.pgportal.gov.in/scdpm. पर लाना है।
उपरोक्त अवधि के दौरान, 11,000 फाइलों की समीक्षा की गई और 864 फाइलों को निपटारा किया गया, 61,380 लोक शिकायतों और अपीलों का निवारण किया गया, 35 स्वच्छता अभियान चलाए गए, 5,054 वर्ग फुट जगह खाली कराई गई और स्क्रैप निपटान से 24,49,293/- रुपये का राजस्व अर्जित किया गया।
***
एमजी/एमएस/आरपी/एसएस/जीआरएस
(Release ID: 1956818)
Visitor Counter : 247