सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

श्री नितिन गडकरी ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 301 पर कारगिल-जांस्कर इंटरमीडिएट लेन को अपग्रेड किया जा रहा है

Posted On: 31 AUG 2023 1:24PM by PIB Delhi

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने लद्दाख में कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग-301 पर कारगिल-जांस्कर इंटरमीडिएट लेन को अपग्रेड (उन्नयन) किया जा रहा है।

एक ट्वीट में श्री गडकरी ने कहा कि परियोजना की कुल लंबाई 31.14 किलोमीटर है जो पैकेज-6 के अंतर्गत आती है। उन्होंने कहा कि इस प्रयास का मुख्य उद्देश्य आंतरिक क्षेत्रों में यात्रियों और माल दोनों की आवाजाही के लिए एक विश्वसनीय और सुलभ संपर्क उपलब्ध कराकर इस क्षेत्र के आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है।

श्री गडकरी ने कहा कि अपग्रेड किया गया राजमार्ग पूरे वर्ष सुगम्यता सुनिश्चित करेगा, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था और इस क्षेत्र के निवासियों को लाभ प्राप्त होगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में यह महत्वाकांक्षी परियोजना लद्दाख क्षेत्र में त्वरित, बाधारहित और पर्यावरण के प्रति जागरूक गतिशीलता अर्जित करने के लिए समर्पित है।

 

***

एमजी/एमएस/आईपीएस/एसके


(Release ID: 1953737) Visitor Counter : 317