रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

नौसेना प्रमुख ने नौसेना बेस कारवार में 600 फ्लैटों वाली दो आवासीय इमारतों का उद्घाटन किया

Posted On: 22 AUG 2023 4:11PM by PIB Delhi

नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने 21 अगस्त 2023 को नौसेना बेस कारवार का दौरा किया। यात्रा के दौरान, नौसेना प्रमुख ने बड़ी संख्या में नौसेना कर्मियों के परिवारों की मौजूदगी में अमाधल्ली और अरगा नौसेना बेस में 600 फ्लैटों वाली दो आवासीय इमारतों का उद्घाटन किया।

आईजीबीसी (भारतीय हरित भवन परिषद) गोल्ड रेटिंग का अनुपालन करते हुए दस आवासीय टावरों में आधुनिक सुविधाओं, बेहतर आंतरिक सज्जा, भूदृश्य और बाहरी सेवाओं का प्रावधान किया गया है। ये अवसंरचना विकास, परियोजना सीबर्ड के चल रहे चरण आईआईए का हिस्सा है और इसमें लगभग 10,000 यूनिफॉर्म्ड और सिविलियन पर्सनल अपने परिवारों के साथ रहेंगे।

इस मौजूदा निर्माण ने कई प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित किए हैं। यह परियोजना भारत सरकार की 'आत्मनिर्भरभारत' पहल के अनुरूप है, जो 90 प्रतिशत से अधिक सामग्री घरेलू स्तर पर प्राप्त करती है।

नौसेना प्रमुख ने उच्च गुणवत्ता वाली रक्षा अवसंरचना के निर्माण में परियोजना सीबर्ड के प्रयास की सराहना की और शेष सुविधाओं को शीघ्र पूरा करने का आग्रह किया।

***

एमजी/एमएस/आरपी/आईएम/ओपी/एसके


(Release ID: 1951106) Visitor Counter : 458


Read this release in: English , Urdu , Tamil , Telugu