संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय

प्रधान संचार एवं लेखा नियंत्रक दिल्ली दूरसंचार पेंशनभोगियों के लिए सुविधा शिविर आयोजित करेगा

Posted On: 16 AUG 2023 6:09PM by PIB Delhi

दूरसंचार पेंशनभोगियों को जीवन प्रमाण पत्र जमा करने और केवाईपी फॉर्म को अद्यतन करने में होने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुए दूरसंचार विभाग सुविधा शिविर का आयोजन करेगा। नई दिल्ली का संचार लेखा प्रधान नियंत्रक कार्यालय, दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) के परिसरों में दूरसंचार पेंशनर सुविधा शिविरों का आयोजन कर रहा है।

पेंशनभोगियों से अनुरोध है कि वे इन शिविरों में भाग लें और केवाईपी को अपडेट करने के लिए पीपीओ बुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पास बुक और पासपोर्ट आकार की तस्वीर लाएं और सुविधा का लाभ उठाएं तथा जीवन प्रमाण पत्र का मौके पर सत्यापन कराएं। यदि जीवन प्रमाण पत्र जून 2023 में समाप्त हो गया है या जुलाई 2023 से सितंबर 2023 तक समाप्त होने जा रहा है, तो दिल्ली सर्किल के लगभग 35,000 दूरसंचार पेंशनभोगी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

पेंशनर सुविधा शिविर की अनुसूची निम्नानुसार उल्लिखित है:

नहीं।

स्थान का नाम

प्रस्तावित तिथि

1

लक्ष्मी नगर टेलीफोन एक्सचेंज लिमिटेड, दिल्ली

17-08-2023

2

एमटीएनएल एक्सचेंज बिल्डिंग, सी -10, यमुना विहार, दिल्ली

21-08-2023

3

नेहरू प्लेस टेलीफोन एक्सचेंज लिमिटेड, दिल्ली

23-08-2023

4

एक्सचेंज बिल्डिंग, हौज खास, दिल्ली

25-08-2023

5

थाना रोड, नजफगढ़, दिल्ली

28-08-2023

6

दिल्ली कैंट टेलीफोन एक्सचेंज बिल्जिंग

01-09-2023

7

एमटीएनएल लिमिटेड सेक्टर-3, रोहिणी, दिल्ली

04-09-2023

8

सीएससी नरेला एक्सचेंज

08-09-2023

9

टेलीफोन एक्सचेंज भवन, शक्ति नगर, दिल्ली

11-09-2023

***

एमजी/एमएस/वीएल/एसके



(Release ID: 1949651) Visitor Counter : 198


Read this release in: English , Urdu , Tamil , Telugu