रेल मंत्रालय
77वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर, भारतीय रेलवे उत्साह और उल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोहों में शामिल हुआ
'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम में रेलवे कर्मचारियों की सामूहिक भागीदारी
सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों, रेलवे कार्यालयों, इमारतों और रेलवे कॉलोनियों को राष्ट्रीय ध्वज से सुसज्जित और तिरंगी रोशनी से सजाया जा रहा है
Posted On:
14 AUG 2023 4:15PM by PIB Delhi
77वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर, भारतीय रेलवे उल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोहों में शामिल हो गया है। सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों, रेलवे कार्यालयों, इमारतों और रेलवे कॉलोनियों को राष्ट्रीय ध्वज से सुसज्जित किया गया है और तिरंगी रोशनी से सजाया गया है। रेलवे स्टेशनों की इमारतों को तिरंगी रोशनी और प्रतिष्ठित रेलवे पुलों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। इन पर राष्ट्रीय ध्वज लहरा रहा है।
आज तिरंगा यात्रा, रेलवे स्टेशनों पर "विभाजन की भयावहता स्मृति दिवस" के बारे में प्रदर्शनियां, नुक्कड़ नाटक जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
रेलवे के कर्मचारियों को राष्ट्रीय ध्वज का वितरण किया गया। 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम में रेलवे कर्मचारियों की व्यापक भागीदारी देखी गई। रेलवे कर्मचारियों ने अपनी सेल्फी या पिन लोकेशन www.harghartiranga.com पर अपलोड की।
***
एमजी/एमएस/आरपी/वीएल/एसके/डीके
(Release ID: 1948609)
Visitor Counter : 318