विद्युत मंत्रालय
एनएचपीसी ने पहली तिमाही में अब तक का सबसे अधिक कर पश्चात स्टैंडअलोन लाभ दर्ज किया
Posted On:
12 AUG 2023 7:12PM by PIB Delhi
भारत की प्रमुख जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड ने अपना अब तक का सबसे अधिक पहली तिमाही का स्टैंडअलोन कर पश्चात लाभ (पीएटी) दर्ज किया है, जो पिछली तिमाही के लिए 1050 करोड़ रुपए के मुकाबले वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 1,053 करोड़ रुपये है। एनएचपीसी बोर्ड ने 11 अगस्त 2023 को आयोजित एक बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-2024 की पहली तिमाही के परिणामों को अनुमति दी।
एनएचपीसी की कुल स्थापित क्षमता अपने 25 बिजली स्टेशनों के माध्यम से नवीकरणीय ऊर्जा (पवन और सौर सहित) 7097.2 मेगावाट है,इसमें सहायक कंपनियों के माध्यम से 1520 मेगावाट भी सम्मिलित है।
****
एमजी/एमएस/एस/एजे
(Release ID: 1948212)
Visitor Counter : 239