सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय
शहरी क्षेत्रों में पुरुषों का प्रवास
प्रविष्टि तिथि:
07 AUG 2023 3:24PM by PIB Delhi
सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय (एनएसएसओ) द्वारा जुलाई 2020- जून 2021 के दौरान कराए गए आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (पीएलएफएस) में घर के सदस्यों के प्रवासन विवरणों की जानकारी एकत्र की गई। इस बारे में 'भारत में प्रवासन, 2020-21’ शीर्षक से रिपोर्ट जारी की गई। मंत्रालय द्वारा जारी इस रिपोर्ट के अनुसार, देशभर के राज्यों से अपने ग्रामीण निवास स्थान से शहरी क्षेत्रों में जाने वाले पुरुष प्रवासियों (हर उम्र के पुरुष) का प्रतिशत 53.7 है।
यह जानकारी सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय और योजना मंत्रालय में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय में राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने आज राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में दी।
***
एमजी/एमएस/आरपी/एके/एसके
(रिलीज़ आईडी: 1946423)
आगंतुक पटल : 469