रक्षा मंत्रालय
आईएनएस सह्याद्री और आईएनएस कोलकाता पापुआ न्यू गिनी के पोर्ट मोरेस्बी पहुंचे
Posted On:
03 AUG 2023 2:22PM by PIB Delhi
पापुआ न्यू गिनी के साथ समुद्री साझेदारी और सहयोग को प्रगाढ़ बनाने के लिए पूर्वी आईओआर में तैनात भारतीय नौसेना के जहाज आईएनएस सह्याद्रि और आईएनएस कोलकाता 02 अगस्त 23 को पोर्ट मोरेस्बी पहुंचे।
इस पोर्ट कॉल के दौरान, दोनों जहाजों के चालक दल पीएनजी रक्षा बलों के कर्मियों के साथ पेशेवर बातचीत, सांस्कृतिक आदान-प्रदान, योग सत्र और जहाजों के दौरे सहित व्यापक गतिविधियों में शामिल होंगे। इस पोर्ट कॉल का उद्देश्य समुद्री क्षेत्र में भारत और पापुआ न्यू गिनी के संबंधों को प्रगाढ़ बनाना है।
आईएनएस सह्याद्रि स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित प्रोजेक्ट-17 क्लास मल्टीरोल स्टील्थ फ्रिगेट्स का तीसरा जहाज है और इसकी कमान कैप्टन राजन कपूर संभाल रहे हैं। आईएनएस कोलकाता स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित प्रोजेक्ट-15ए क्लास डेस्ट्रॉयर का पहला जहाज है और इसकी कमान कैप्टन शरद सिंसुनवाल संभाल रहे हैं। दोनों जहाजों का निर्माण मझगांव डॉक लिमिटेड, मुंबई में किया गया है और ये त्रिआयामों खतरों का सामना करने में सक्षम आधुनिक हथियारों और सेंसरों से लैस हैं।
_*.*.*... .
एमजी/एमएस/आरपी/आरके/एसएस
(Release ID: 1945518)
Visitor Counter : 483