इस्‍पात मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

एनएमडीसी ने जुलाई 2023 तक की अवधि के लिए रिकॉर्ड उत्पादन दर्ज कराया


यह राष्ट्रीय खनन कंपनी 100 मिलियन टन की कंपनी बनने की राह पर

Posted On: 02 AUG 2023 12:43PM by PIB Delhi

इस्पात मंत्रालय के अंतर्गत एक नवरत्न खनन कंपनी, राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी) ने जुलाई 2023 तक की अवधि के लिए रिकॉर्ड उत्पादन दर्ज कराया है। इस राष्ट्रीय खनन कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में अब तक रिकॉर्ड निष्‍पादन किया है और 100 मिलियन टन की खनन कंपनी बनने के मार्ग पर है। एनएमडीसी लगातार दो वित्तीय वर्षों तक 40 मिलियन टन के अपने ऐतिहासिक उत्पादन को पार करने की भी तैयारी कर रही है।

कंपनी ने जुलाई 2023 तक 13.15 मिलियन टन का उत्पादन किया और 14.18 मिलियन टन लौह अयस्क बेचा, जो उत्पादन और बिक्री में क्रमशः 20 प्रतिशत और 33.5 प्रतिशत की साल-दर-साल वृद्धि दर्शाता है। अकेले जुलाई में, कंपनी ने 2.44 मिलियन टन का उत्पादन किया और 3.03 मिलियन टन लौह अयस्क बेचा, जो उत्पादन और बिक्री में क्रमशः 19 प्रतिशत और 2.7 प्रतिशत की महीने-दर-महीने वृद्धि दर्शाता है।

***

एमजी/एमएस/एसकेजे/एसके/एसके


(Release ID: 1944999) Visitor Counter : 273