संघ लोक सेवा आयोग
azadi ka amrit mahotsav

सम्मिलित अनुभाग अधिकारी/आशुलिपिक (ग्रेड-'बी'/ग्रेड-'I') सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2018

प्रविष्टि तिथि: 01 AUG 2023 12:30PM by PIB Delhi

मार्च, 2023 में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सम्मिलित अनुभाग अधिकारी/आशुलिपिक (ग्रेड-'बी'/ ग्रेड-'I') सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2018 के लिखित भाग के परिणामों और जुलाई, 2023 में सेवा रिकॉर्ड के मूल्यांकन के आधार पर योग्यता के क्रम में उन उम्मीदवारों की श्रेणी-वार सूचियां निम्नलिखित हैं, जिन्हें नीचे दी गई श्रेणियों के संबंध में वर्ष 2018 की चयन सूची में शामिल करने के लिए सिफारिश की गई है:-

 

श्रेणी

सेवा

I

केंद्रीय सचिवालय सेवा के अनुभाग अधिकारी का ग्रेड

 

IV

निजी सचिव आशुलिपिक सेवा

केंद्रीय सचिवालय का ग्रेड

 

श्रेणी I और IV के संबंध में अनुशंसित उम्मीदवारों की संख्या इस प्रकार है :-

 

श्रेणी

समुदाय

अभ्यर्थियों की संख्या

 

I

सामान्य

394

अनुसूचित जाति

102

अनुसूचित जनजाति

28

 

IV

सामान्य

01

अनुसूचित जाति

-

अनुसूचित जनजाति

-

श्रेणी-I के अंतर्गत कुछ उम्मीदवारों के परिणाम रोके गए हैं।

ये परिणाम माननीय न्यायालय/कैट के समक्ष लंबित एमए/ओए के निर्णय के आधार पर संशोधन के अधीन है।

घोषित परिणाम 'पदोन्नति में आरक्षण' और 'स्वयं की योग्यता' के मामले में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष लंबित एसएलपी संख्या 30621/2011 और 31288/2017 के अंतिम निर्णय और  इस परिणाम पर प्रभाव डालने वाले किसी अन्य अदालती मामले के अधीन हैं।

संघ लोक सेवा आयोग के परिसर में परीक्षा भवन के नजदीक एक सुविधा केन्द्र है। उम्मीदवार इस केन्द्र से अपनी परीक्षा/भर्ती के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी/स्‍पष्‍टीकरण कार्य दिवसों में प्रात: 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक स्वयं आकर अथवा दूरभाष संख्या (011)- 23385271/23381125/23098543 से प्राप्त कर सकते हैं। परिणाम, संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.upsc.gov.in पर भी उपलब्ध होगा। अंक-पत्र, परिणाम के प्रकाशन की तारीख के पंद्रह दिनों के अंदर आयोग के वेबसाइट www.upsc.gov.in पर उपलब्‍ध होंगे।

परिणाम देखने के लिए यहां क्लिक करें

***

एमजी/एमएस/आरपी/आईपीएस/सीएस/एसके


(रिलीज़ आईडी: 1944621) आगंतुक पटल : 437
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Tamil , Telugu