रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

जन औषधि परियोजना के अंतर्गत नए उत्पाद और न्यूट्रास्यूटिकल्स को भी शामिल किया गया


इसके उत्पाद समूह में दवाओं की संख्या बढ़कर 1800 और शल्य चिकित्सा उपकरणों की संख्या 285 हो गई है

Posted On: 28 JUL 2023 2:55PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) की कार्यान्वयन एजेंसी, फार्मास्यूटिकल्स एंड मेडिकल डिवाइसेज ब्यूरो ऑफ इंडिया (पीएमबीआई) ने अपने समूह में नए उत्पाद जोड़े हैं, जैसे मधुमेह के लिए डापाग्लिफ्लोज़िन 10 मिलीग्राम और मेटफॉर्मिन हाइड्रोक्लोराइड (एक्सटेंडेड रिलीज) 1000 मिलीग्राम टैबलेट, जन औषधि प्रोटीन (उच्च प्रोटीन) पाउडर, महिलाओं के लिए जन औषधि प्रोटीन (व्हे प्रोटीन पाउडर), आदि।

फार्मास्यूटिकल्स एंड मेडिकल डिवाइसेज ब्यूरो ऑफ इंडिया (पीएमबीआई), जो (पीएमबीजेपी) को लागू करता है, नियमित रूप से बाजार के विभिन्न रुझानों का विश्लेषण करता है और विश्लेषण के आधार पर, इन केंद्रों के माध्यम से सस्ते मूल्यों पर बेचने के लिए दवाओं और अन्य उत्पादों को शामिल करता है। इसी क्रम में, प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना ने अब मधुमेह के लिए दवाओं के कुछ नए वेरिएंट और विभिन्न प्रकार के न्यूट्रास्यूटिकल्स को किफायती कीमतों पर बेचने के लिए शामिल किया है।

सरकार ने 31 दिसंबर 2023 तक देश में केंद्र सरकार ने 31 दिसंबर 2023 तक देश में 10,000 जन औषधि केंद्र खोलने का फैसला किया है। 30 जून 2023 तक देश भर में कुल 9,512 जन औषधि केंद्र खोले गए। प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) के उत्पाद समूह में 1800 दवाएं, 285 शल्य चिकित्सा उपकरण और उपभोग्य वस्तुएं हैं। ये उत्पाद बाजार की तुलना में 50 प्रतिशत से 90 प्रतिशत तक कम कीमत पर उपलब्ध हैं।

मधुमेह और महिलाओं के स्वास्थ्य की बढ़ती समस्या को ध्यान में रखते हुए, जन औषधि ने नीचे दिए गए उत्पादों को शुरू करके अपनी पहले से मौजूद सूची में इसे शामिल करने का फैसला किया है और ये उत्पाद देश भर के चुनिंदा जन औषधि केंद्रों में आम लोगों के लिए पहले से ही उपलब्ध हैं।

क्र.सं.

औषधि कोड

दवा का नाम

पैक का आकार

जन औषधि एमआरपी रुपए में

1

2099

मेटफॉर्मिन हाइड्रोक्लोराइड (एक्सटेंडेड रिलीज) 1000 मिलीग्राम और डापाग्लिफ्लोज़िन 10 मिलीग्राम टैबलेट

10 गोलियां

55.00

2

2100

मेटफोर्मिन हाइड्रोक्लोराइड (एक्सटेंडेड रिलीज़) 500 मिलीग्राम और डापाग्लिफ्लोज़िन 10 मिलीग्राम टैबलेट

10 गोलियां

51.00

3

2240

मधुमेह देखभाल प्रोटीन पाउडर

400 ग्राम जार

400.00

4

2241

गुर्दे की देखभाल प्रोटीन पाउडर (कम प्रोटीन)

400 ग्राम जार

400.00

5

2242

डायलिसिस रोगियों के लिए गुर्दे की देखभाल प्रोटीन पाउडर (उच्च प्रोटीन))

400 ग्राम जार

500.00

6

2246

जनऔषधि महिला प्रोटीन (चॉकलेट) 250 ग्राम

250 ग्राम जार

230.00

7

2247

जनऔषधि महिला प्रोटीन (वेनिला) 250 ग्राम

250 ग्राम जार

230.00

8

2248

कोको के साथ जनऔषधि पोषण 30 ग्राम

30 ग्राम थैली

10.00

 

पिछले 9 वर्षों में केंद्रों की संख्या 100 गुना और बिक्री 170 गुना से अधिक बढ़ गई है। 31 दिसंबर 2023 तक 10000 केंद्र स्थापित करने की उपलब्धि को हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) ने देश के 651 विभिन्न जिलों से जन औषधि केंद्र खोलने के लिए आवेदन आमंत्रित किया है।

कृपया उत्पाद विवरण विवरणिका देखें

***

एमजी/एमएस/आरपी/आईएम/एचबी/एसके

 


(Release ID: 1943787) Visitor Counter : 1748


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Telugu