रेल मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

जगजीवन आरपीएफ अकादमी लखनऊ में नवनिर्मित राष्ट्रीय शहीद स्मारक का अनावरण किया गया


स्मारक पर 1957 से अब तक 1014 शहीद आरपीएफ कर्मियों के नाम अंकित

प्रविष्टि तिथि: 24 JUL 2023 4:40PM by PIB Delhi

रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक श्री संजय चंदर ने आज जगजीवन आरपीएफ अकादमी लखनऊ में नवनिर्मित राष्ट्रीय शहीद स्मारक एवं राष्ट्रीय रेलवे सुरक्षा संग्रहालय का अनावरण किया।

यह शहीद स्मारक 4800 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है और इस स्मारक पर 1957 से अब तक 1014 शहीद आरपीएफ कर्मियों के नाम अंकित किए गए हैं और आरपीएफ की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि दी गई है।

इस संग्रहालय में आने वाले पर्यटक को एक ही नजर में रेलवे सुरक्षा बल के इतिहास, उत्पत्ति, उपलब्धियों, कर्तव्यों और जिम्मेदारियों की पूरी जानकारी मिल जाएगी। संग्रहालय कुल 9000 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला हुआ है, जिसमें 37 विषयगत डिस्प्ले पैनल, 11 डिस्प्ले कैबिनेट, पुलिस प्रणाली का इंफो-ग्राफिक इतिहास, 87 कलाकृतियां, भारत के राष्ट्रीय अभिलेखागार से 500 पृष्ठ, बीते युग के 36 हथियार, सुरक्षा से संबंधित 150 रेलवे की वस्तुएं, रेलवे सुरक्षा बल के विभिन्न रैंकों के 15 पुतले और कई अन्य महत्वपूर्ण वस्तुएं प्रदर्शित हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image00105PW.jpg

इस संग्रहालय का आदर्श वाक्य ज्ञानवर्धनायचसंरक्षणाय है जो आरपीएफ को 'ज्ञान को बढ़ावा देने और विरासत को संरक्षित करने' के लिए लगातार प्रेरित करता है।

इसके अलावा, रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक ने सेंट्रल आर्मर्ड फाइटिंग व्हीकल डिपो किर्की, खड़की, पुणे से प्राप्त और अकादमी परिसर में स्थापित वॉर ट्रॉफी टी-55 टैंक, नवनिर्मित बैडमिंटन और लॉन टेनिस कोर्ट, आरपीएफ के विशेष बैंड का भी अनावरण किया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002QBG3.jpg

******

एमजी/एमएस/आरपी/एसकेएस/सीएस
 


(रिलीज़ आईडी: 1942161) आगंतुक पटल : 506
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Punjabi , Tamil , Telugu