प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री ने श्री मदन दास देवी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया
प्रविष्टि तिथि:
24 JUL 2023 9:27AM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ नेता श्री मदन दास देवी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
श्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि श्री मदन दास देवी ने अपना पूरा जीवन राष्ट्र सेवा में समर्पित कर दिया था। प्रधानमंत्री ने दिवंगत नेता के साथ अपने घनिष्ठ व्यक्तिगत जुड़ाव को भी याद करते हुए कहा कि मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया:
"श्री मदन दास देवी जी के देहावसान से अत्यंत दु:ख हुआ है। उन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्रसेवा में समर्पित कर दिया। उनसे मेरा न केवल घनिष्ठ जुड़ाव रहा, बल्कि हमेशा बहुत कुछ सीखने को मिला। शोक की इस घड़ी में ईश्वर सभी कार्यकर्ताओं और उनके परिवारजनों को संबल प्रदान करें। ओम शांति!"
*****
एमजी/एमएस/आरपी/आईपीएस/एसएस
(रिलीज़ आईडी: 1941989)
आगंतुक पटल : 528
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें:
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Manipuri
,
Bengali
,
Assamese
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Odia
,
Tamil
,
Telugu
,
Kannada
,
Malayalam