रक्षा मंत्रालय
जी-20 थिंक
भारतीय नौसेना क्विज– सेल बिऑन्ड द होराइजन
द्वितीय भारतीय नौसेना क्विज नेशनल और इंटरनेशनल राउंड के साथ अंतर्राष्ट्रीय बन गई है
नेशनल राउंड में देश के सभी हिस्सों से 10,000 से अधिक स्कूलों की भागीदारी की संभावना- गेटवे ऑफ इंडिया पर नेशनल फाइनल राउंड
इंटरनेशनल राउंड में जी-20 देशों के साथ-साथ 9 अन्य देशों के आमंत्रित अतिथि शामिल होंगे- इंडिया गेट पर इंटरनेशनल फाइनल राउंड
विवरण theindiannavyquiz.in पर उपलब्ध है
Posted On:
21 JUL 2023 12:38PM by PIB Delhi
भारतीय नौसेना ने द्वितीय भारतीय नौसेना क्विज "जी20 थिंक" लॉन्च की है, जिसे जी-20 सचिवालय, भारतीय नौसेना और नेवी वेलफेयर एंड वेलनेस एसोसिएशन (एनडब्ल्यूडब्ल्यूए) के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। क्विज की अवधारणा एक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय क्विज प्रतियोगिता के रूप में की गई है जो विभिन्न क्षेत्रों और भौगोलिक क्षेत्रों के युवाओं को एक साथ लाती है, और उन्हें 'वसुधैव कुटुंबकम' - विश्व एक परिवार है, की भावना में स्थायी मित्रता कायम करने में सक्षम बनाती है। इसका लक्ष्य कक्षा IX से XII और उनके समकक्ष पढ़ने वाले स्कूली बच्चों के लिए एक अनूठा और समृद्ध अनुभव प्रदान करना है।
पिछले साल थिंक-22 में देश भर से 6425 स्कूलों ने भाग लिया था। इसकी शानदार सफलता के आधार पर इस साल प्रतियोगिता को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ले जाया गया है। इसका उद्देश्य जी-20 की भारत की अध्यक्षता के लिए माननीय प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण- एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य- के साथ समुचित तालमेल रखते हुए हमारी राष्ट्रीय विरासत, संस्कृति और मूल्यों में हमारे गौरव को प्रतिबिंबित करना है।
जी-20 थिंक में दो स्तर: नेशनल राउंड और इंटरनेशनल राउंड शामिल हैं। नेशनल राउंड में देश के सभी हिस्सों से 10,000 से अधिक स्कूलों की भागीदारी की संभावना है। कई ऑनलाइन राउंड के बाद, 16 नवंबर, 2023 को मुंबई में होने वाले सेमीफाइनल के लिए सोलह स्कूलों का चयन किया जाएगा। इसके बाद, शीर्ष आठ टीमें 18 नवंबर, 2023 को ऐतिहासिक गेटवे ऑफ इंडिया पर आयोजित होने वाले फाइनल में नेशनल क्राउन के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। इंटरनेशनल राउंड के लिए भारतीय टीम का चयन एक प्रतिष्ठित जूरी द्वारा किया जाएगा, जिसमें दो मुख्य क्विजर्स और एक स्टैंडबाय शामिल होंगे। सभी सोलह सेमीफाइनल टीमों को नौसेना डॉकयार्ड का दौरा करने और जहाजों व पनडुब्बियों पर नौसेना कर्मियों के साथ बातचीत करने का अवसर भी मिलेगा।
इंटरनेशनल राउंड में जी-20 देशों के साथ-साथ 9 अन्य देशों के आमंत्रित सदस्य शामिल होंगे, जिसमें प्रत्येक देश कक्षा IX से XII और उनके समकक्ष के दो छात्रों की एक टीम को नामांकित करेगा। क्विज अंग्रेजी में आयोजित की जाएगी और अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप होगी। समुचित प्रक्रिया के बाद, 22 नवंबर, 2023 को ऐतिहासिक इंडिया गेट पर भारतीय टीम के साथ इंटरनेशनल फाइनल में भाग लेने के लिए ग्यारह अंतरराष्ट्रीय टीमों का चयन किया जाएगा।
इस आयोजन के बाद विभिन्न देशों की संस्कृति को समझने में सक्षम बनाने और बढ़ाने उनके बीच सद्भावना कायम करने के लिए कई गतिविधियों की योजना बनाई गई है, ताकि प्रतिभागियों को सुखद स्मृतियों तथा नई और स्थायी मित्रता का अवसर मिले।
वर्तमान में नेशनल राउंड के लिए स्कूलों का पंजीकरण चल रहा है, जिसमें एक हजार से अधिक स्कूल पहले से ही शामिल हैं। सभी स्कूलों से अनुरोध किया गया है कि वे इस अनूठी प्रतियोगिता में भाग लें और इस असाधारण यात्रा का हिस्सा बनने के लिए अपने सर्वश्रेष्ठ क्विजर को पंजीकृत करें।
अधिक जानकारी और पंजीकरण के लिए, जी-20 थिंक की आधिकारिक वेबसाइट ‘theindiannavyquiz.in’ पर जाएं।
कृपया जल्दी करें। पंजीकरण 31 जुलाई, 2023 को बंद होंगे। एक ऐसे क्विज का हिस्सा बनें, जो सभी भौगोलिक सीमाओं को पीछे छोड़कर एकजुट करता हो।
***
एमजी/एमएस/आरपी/एसकेएस/एसके
(Release ID: 1941372)
Visitor Counter : 566