विधि एवं न्‍याय मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, लखनऊ में प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित


सत्र में 16 जिलों के 45 प्रतिभागी शामिल हुए

Posted On: 11 JUL 2023 12:38PM by PIB Delhi

विधि विभाग के अखिल भारतीय कानूनी साक्षरता और कानूनी जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू) नई दिल्ली ने लखनऊ स्थित डॉ. आर.एम.एल. एनएलयू में 6 से 8 जुलाई, 2023 तक प्रशिक्षकों के 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की मेजबानी की। सत्र में 16 जिलों से 45 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

प्रशिक्षण के दौरान प्रो. बी.बी. पांडे, सलाहकार आभा सिंघल जोशी, सलाहकार रेनू मिश्रा, डॉ. के.ए. पांडे, डॉ. अपराजिता भट्ट और श्री चमकौर सिंह के नेतृत्व में 10 सत्र आयोजित किए गए, जिसमें इन लोगों ने लिंग आधारित हिंसा से लेकर साइबर अपराध और कानून के तहत प्रदान किए गए सुरक्षा उपायों तक विभिन्न सामाजिक-कानूनी मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।

Image

***

एमजी/एमएस/आरपी/केपी/एचबी


(Release ID: 1938642) Visitor Counter : 337