प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

हमारे युवाओं में नवोन्मेषी भावना का संचार करने में अटल टिंकरिंग प्रयोगशालायें महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं: प्रधानमंत्री

Posted On: 10 JUL 2023 9:32PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि हमारे युवाओं में नवोन्मेषी भावना का संचार करने में अटल टिंकरिंग प्रयोगशालायें महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

कुरियच्चिरा स्थित अपने पहले स्कूल सेंट पॉल में अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना के बारे में उद्यमिता, कौशल विकास, इलेक्ट्रॉनिकी और प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर द्वारा किये गये ट्वीट का जवाब देते हुये प्रधानमंत्री ने ट्वीट कियाः

തീർച്ചയായും ഇത് നിങ്ങൾക്ക് ഒരു പ്രത്യേക നിമിഷമായിരിക്കണം!

നമ്മുടെ യുവാക്കൾക്കിടയിൽ നവീനാശയ മനോഭാവം വളർത്തുന്നതിൽ അടൽ ടിങ്കറിംഗ് ലാബുകൾ ഒരു പ്രധാന പങ്ക് വഹിക്കുന്നു.”

***

एमजी/एमएस/आरपी/एकेपी/एजे


(Release ID: 1938570) Visitor Counter : 305