रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

आत्मनिर्भर भारत :  रक्षा मंत्रालय और एचएएल ने भारतीय तट रक्षक के लिए 2 उन्नत डोर्नियर विमानों के लिए 458 करोड़ रूपए के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए

Posted On: 07 JUL 2023 3:59PM by PIB Delhi

रक्षा मंत्रालय ने 7 जुलाई, 2023 को नई दिल्ली में 458.87 करोड़ रूपए की कुल लागत पर एसोशिएटेड इंजीनियरिंग सपोर्ट पैकेज के साथ भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) के लिए 2 डोर्नियर विमानों की खरीद के लिए हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किया।

इस विमान में कई उन्नत उपकरण जैसे ग्लास कॉकपिट, समुद्री गश्ती रडार, इलेक्ट्रो ऑप्टिक इंफ्रा-रेड डिवाइस, मिशन प्रबंधन प्रणाली आदि सुसज्जित होंगे। इसके जुड़ने से आईसीजी की जिम्मेदारियों के तहत आने वाले समुद्री क्षेत्रों की हवाई निगरानी क्षमता को और बढ़ावा मिलेगा। .

डोर्नियर विमानों का कानपुर के एचएएल (परिवहन विमान प्रभाग) में स्वदेशी रूप से विनिर्माण किया जाता है और इससे सरकार की मेक इन इंडिया पहल के अनुरूप रक्षा में आत्मनिर्भरता अर्जित करने में उल्लेखनीय योगदान प्राप्त होगा।

***

एमजी/एमएस/आरपी/एसकेजे/एसके


(Release ID: 1937954) Visitor Counter : 467