खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय

खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय ने आज नई दिल्ली में विश्व खाद्य भारत-2023 पर दूसरी अंतर-मंत्रालयी समिति की बैठक आयोजित की


खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास, व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए अनुकूल पारिस्थितिकी तंत्र के विकास को लेकर संबंधित मंत्रालयों और विभागों की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया गया

मंत्रालयों और विभागों से विश्व खाद्य भारत-2023 में अपनी भागीदारी/साझेदारी की कार्य योजना की अहम बातों को साझा करने का आग्रह किया गया

Posted On: 30 JUN 2023 7:17PM by PIB Delhi

खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय ने आज नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन एनेक्सी में विश्व खाद्य भारत-2023 पर दूसरी अंतर-मंत्रालयी समिति की बैठक का आयोजन किया। खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय के अपर सचिव श्री मिन्हाज आलम ने बैठक की अध्यक्षता की। इसमें मंत्रालयों, विभागों और कमोडिटी बोर्डों के वरिष्ठ प्रतिनिधि शामिल हुए। इस बैठक में केंद्र सरकार के प्रमुख मंत्रालयों और विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागियों को नई दिल्ली में 3 से 5 नवंबर 2023 तक आयोजित होने वाले विश्व खाद्य भारत-2023 को लेकर की गई तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई। इस बैठक से पहले मई 2023 में समिति के सदस्यों के साथ चर्चा हुई थी।

A person and person sitting at a tableDescription automatically generated with medium confidence

अपर सचिव, एफपीआई ने खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास, व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करने की दिशा में संबंधित मंत्रालयों और विभागों की महत्वपूर्ण भूमिका पर बल दिया। सभी केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों ने प्रदर्शनी स्थल/स्टॉलों के जरिए कार्यक्रम में भाग लेने की पुष्टि की। इसके साथ ही कहा गया कि वे तकनीकी सत्रों और रिवर्स क्रेता-विक्रेता मीट में भी शामिल होंगे। अधिकारियों ने क्रेता विक्रेता बैठक/आरबीएसएम, स्टार्टअप के साथ जुड़ाव, विशेष आयुष उत्पादों, ओडीओपी और जीआई उत्पादों को बढ़ावा देने को लेकर आवश्यक अतिरिक्त सहयोग का भी आश्वासन दिया है। अधिकारियों ने कार्यक्रम में निर्यातकों और खरीदारों की भागीदारी की पुष्टि की, साथ ही संगठनों के प्रयासों से भी अवगत कराया।


A group of people sitting in a meetingDescription automatically generated with medium confidence

 

मंत्रालयों और विभागों से आग्रह किया गया कि वे विश्व खाद्य भारत में अपनी भागीदारी/साझेदारी की कार्य योजना के बारे में विशिष्ट जानकारी साझा करें। इसके अलावा निवेश सुविधा प्रकोष्ठ (इन्वेस्ट इंडिया) और इवेंट पार्टनर (फिक्की) से चर्चा की गई कार्य योजना पर सहयोग के लिए संबंधित मंत्रालयों और विभागों के साथ समन्वय बनाने को कहा गया। सरकारी निकायों से आवश्यक सहयोग लेने को भी कहा गया है। विभिन्न हितधारकों की साझेदारी/भागीदारी को लेकर अंतर-मंत्रालयी समिति की अगली बैठक जुलाई 2023 में होने की संभावना है।

***

 एमजी/एमएस/आरपी/एएस/एसके



(Release ID: 1936554) Visitor Counter : 280


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Telugu