खान मंत्रालय

खान मंत्रालय और अधीनस्थ कार्यालयों/सार्वजनिक उपक्रमों ने मिशन लाइफस्टाइल फॉर अवेयरनेस (लाइफ) मनाया

Posted On: 05 JUN 2023 5:51PM by PIB Delhi

खान मंत्रालय ने एक महीने के लंबे अभियान के दौरान कई कार्यक्रमों के साथ मिशन लाइफस्टाइल फॉर अवेयरनेस (लाइफ) का पालन किया। उक्त अभियान के लिए मंत्रालय ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबद्ध/अधीनस्थ कार्यालयों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और स्वायत्त निकायों को अपने साथ जोड़ा।

Pledge on Mission life 2.jpg

खान मंत्रालय के सचिव ने 05.06.2023 को विश्व पर्यावरण दिवस पर नई दिल्ली के शास्त्री भवन के खनिज कक्ष में 'मिशन लाइफ़' के तहत मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों को शपथ दिलाई

मंत्रालय में नई भर्तियों को जागरूक करने के लिए दिनांक 23.05.2023 को शास्त्री भवन में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। उन्हें टी-शर्ट वितरित की गईं और और खाद्य अपव्यय को कम करने के लिए टीमों ने विभागीय कैंटीन का दौरा किया और ई-कचरे के बेहतर प्रबंधन/निपटान के लिए उपयोगकर्ताओं को जागरूक बनाया। मिशन लाइफ के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मंत्रालय के गलियारों में आकर्षक नारे और संदेश सजाएं गए थे। इसके अलावा इस विषय पर ऑनलाइन क्विज का भी आयोजन किया गया और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

Fw3mDkUXsAInz4k

खान मंत्रालय लगातार नवप्रवर्तन और एक सतत जीवन शैली अपनाने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए मिशन लाईफ मना रहा है। मंत्रालय के कार्यालयों में लगे हुए अपील संदेश

मंत्रालय के सभी क्षेत्रीय संगठनों ने वृक्षारोपण अभियान, जागरूकता सेमिनार और जागरूकता रैलियों जैसी गतिविधियों और कार्यक्रमों का आयोजन किया। मंत्रालय और इसके क्षेत्रीय कार्यालयों की गतिविधियों को पोर्टल merilife.org पर नियमित रूप से अपलोड किया गया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003SRB8.jpg  

खान मंत्रालय में मिशन लाइफ पर सेमिनार

खान मंत्रालय के सचिव श्री विवेक भारद्वाज ने सभी को लाइफ की प्रतिज्ञा दिलाई और दैनिक जीवन में इसका पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया। मंत्रालय के अधीन फील्ड फॉर्मेशन के कर्मचारियों ने भी अपने-अपने स्टेशनों पर लाइफ प्रतिज्ञा में भाग लिया।

***

एमजी/एमएस/आरपी/एस/एसएस



(Release ID: 1930034) Visitor Counter : 218