श्रम और रोजगार मंत्रालय
जेनेवा में जी-20 रोजगार कार्य समूह (ईडब्ल्यूजी) की तीसरी बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई, जिसमें प्राथमिकता वाले क्षेत्रों से संबंधित मंत्रिस्तरीय घोषणा और परिणाम दस्तावेजों के मसौदे पर सभी सदस्यों ने व्यापक सहमति जताई
Posted On:
02 JUN 2023 7:39PM by PIB Delhi
जी-20 की भारतीय अध्यक्षता के अंतर्गत रोजगार कार्य समूह (ईडब्ल्यूजी) की तीसरी बैठक आज जेनेवा में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। जेनेवा, स्विट्जरलैंड में अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) मुख्यालय में 31 मई से 2 जून, 2023 तक हुई तीन दिवसीय बैठक में 78 जी-20 सदस्यों, आमंत्रित देशों, अतिथि देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी देखी गई।
यह बैठक जी-20 ईडब्ल्यूजी 2023 के प्राथमिकता वाले क्षेत्रों से संबंधित मंत्रिस्तरीय घोषणा और परिणाम दस्तावेजों के मसौदे पर सभी सदस्यों द्वारा एक व्यापक सहमति जताने के साथ संपन्न हुई।
आईएलओ और ओईसीडी द्वारा अंताल्या और ब्रिस्बेन लक्ष्यों पर हुई प्रगति के बारे में व्यापक अपडेट दिए जाने के बाद तीसरी ईडब्ल्यूजी बैठक के पहले दिन की चर्चाएं शुरू हुई। इस अपडेट से यह सामने आया कि इन लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। हालांकि, इन लक्ष्यों को पूरा करने के लिए सब देशों को अपने प्रयासों में तेजी लाने की जरूरत है। इन अपडेट्स के बाद बेहद सूक्ष्म तरीके से विचार-विमर्श और तीन दिनों तक व्यापक बातचीत हुई। ईडब्ल्यूजी की अध्यक्ष सुश्री आरती आहूजा ने इन विचार-विमर्शों को बहुत सुचारू ढंग से संचालित किया ताकि ये सुनिश्चित हो सकें कि तमाम महत्वपूर्ण मुद्दों पर आम सहमति रहे।
भारत की अध्यक्षता में प्रमुख प्राथमिकता वाले क्षेत्रों के प्रस्तावित महत्वपूर्ण परिणाम कुछ यूं रहे कि कौशल और योग्यता संबंधी आवश्यकताओं द्वारा रोजगार के एक अंतरराष्ट्रीय संदर्भ वर्गीकरण को विकसित किया जाए। ताकि क्रॉस-कंट्री तुलनीयता सुगम की जाए और कौशल व योग्यता की पारस्परिक मान्यता को सुविधाजनक बनाया जाए। साथ ही विश्व स्तर पर स्किल गैप को दूर करने के लिए तुलनीय संकेतकों के माध्यम से जी-20 देशों में आईएलओ और ओईसीडी के जॉब डेटाबेस के लिए स्किल्स कवरेज का विस्तार किया जा सके। इनमें जी-20 देशों द्वारा ये प्रतिबद्धताएं करना भी शामिल रहा कि वे गिग और प्लेटफॉर्म श्रमिकों सहित सभी के लिए पर्याप्त सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में काम करेंगे और सामाजिक सुरक्षा के लिए स्थायी वित्तपोषण सुनिश्चित करेंगे।
जी-20 ईडब्ल्यूजी की तीसरी बैठक ने भारत की अध्यक्षता के तहत ईडब्ल्यूजी 2023 के लिए 03 प्रमुख प्राथमिकता वाले क्षेत्रों के परिणामों पर आम सहमति बनाने की दिशा में एक प्रमुख मील का पत्थर छुआ है। तीसरी बैठक, अध्यक्ष द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित करने के साथ संपन्न हुई जहां इस बैठक के सफल आयोजन में शामिल सभी हितधारकों के योगदान को स्वीकार किया गया, विशेष रूप से आईएलओ और संयुक्त राष्ट्र, जिनेवा में भारत के स्थायी मिशन के योगदान को। रोजगार कार्य समूह की चौथी और अंतिम बैठक और श्रम व रोजगार मंत्रियों की बैठक 19-21 जुलाई, 2023 को भारत के इंदौर में होनी निर्धारित है।
*****
एमजी/एमएस/आरपी/जीबी/एसएस
(Release ID: 1929570)
Visitor Counter : 389