मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

सरकार देश में पशु रोगों के कारण होने वाले आर्थिक नुकसान को कम करने के लिए बेहतर पशु चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता और पहुंच में वृद्धि करने के लिए प्रतिबद्ध है


श्री परशोत्‍तम रुपाला ने श्रीनगर में संसदीय सलाहकार समिति के बैठक की अध्यक्षता की

प्रविष्टि तिथि: 02 JUN 2023 5:08PM by PIB Delhi

केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री श्री परशोत्‍तम रुपाला ने श्रीनगर में आज अपने मंत्रालय से संबद्ध सलाहकार समिति की अंतर-सत्र बैठक की अध्यक्षता की। 

इस बैठक में मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री डॉ. संजीव कुमार बालियान और डॉ. एल. मुरुगन, सांसद और संसद सलाहकार समिति के सदस्य भी शामिल हुए।

सलाहकार समिति ने मोबाइल इकाइयों के माध्यम से पशु चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ बनाने एवं देश में टीकाकरण कार्यक्रम को लागू करने के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया।

इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री श्री परशोत्‍तम रुपाला ने कहा कि भारत में पशुधन और कुक्कुट पालन करने के लिए व्यापक संसाधन मौजूद हैं, जो कि ग्रामीण लोगों की सामाजिक-आर्थिक स्थितियों में सुधार लाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मंत्री ने कहा कि इसलिए हमारे विभाग को पशु रोगों के कारण होने वाले आर्थिक नुकसान में कमी लाने के लिए बेहतर पशु चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता और पहुंच में वृद्धि करने का संकल्पित प्रयास करना चाहिए।

सांसदों ने विभाग द्वारा मोबाइल पशु चिकित्सा इकाइयों (एमवीयू) के लिए की जाने वाली कोशिशों की सराहना की, विशेष रूप से शतप्रतिशत केंद्रीय सहायता और एकसमान टोल फ्री नंबर 1962 जारी करने के लिए. और वर्तमान पशु चिकित्सा सेवाओं में सुधार लाने के लिए विभाग के सामने विचार करने के लिए विभिन्न सुझाव भी प्रदान किए। मंत्री ने समिति को आश्वासन दिया कि सदस्यों द्वारा प्रदान किए गए बहुमूल्य सुझावों पर उचित और सही कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

*****

एमजी/एमएस/आऱपी/एके/डीए


(रिलीज़ आईडी: 1929450) आगंतुक पटल : 448
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Bengali , Tamil , Telugu