शिक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

जी-20 के चौथे शिक्षा कार्य समूह की पुणे में होने वाली बैठक के लिए शिक्षा मंत्रालय देशभर में जनभागीदारी कार्यक्रम आयोजित कर रहा है


जनभागीदारी कार्यक्रम जी-20, एनईपी और एफएलएन के बारे में विभिन्न हितधारकों के बीच जागरूकता और गर्व की भावना पैदा करेंगे

प्रविष्टि तिथि: 01 JUN 2023 2:56PM by PIB Delhi

भारत की जी-20 की अध्यक्षता के केंद्रीय फोकस के रूप में सक्रिय जनभागीदारी को प्रोत्साहित करने के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विजन से निर्देशित शिक्षा मंत्रालय अनेक गतिविधियों और कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है, जिनका उद्देश्य विशेष रूप से मिश्रित शिक्षा के संदर्भ में फाउंडेशन साक्षरता और गणना (एफएलएन) विषय को बढ़ावा देना और उनका अनुमोदन करना है।

इस उद्देश्य के अनुसार शिक्षा मंत्रालय सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ साझीदारी में जी-20, राष्ट्रीय शिक्षा नीति और एफएलएन के बारे में विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों और समुदाय जैसे विभिन्न हितधारकों के बीच जागरूकता और गर्व की भावना पैदा करने के लिए पूरे देश में जनभागीदारी कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। इस संदर्भ में 1 से 15 जून, 2023 तक कार्यशालाओं, प्रदर्शनियों, सेमिनारों और सम्मेलनों सहित अनेक गतिविधियों की योजना बनाई गई है। ये कार्यक्रम व्यापक रूप से जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों को शामिल करके राज्य, जिला, ब्लॉक, पंचायत तथा स्कूल स्तर पर आयोजित किए जाएंगे।

जनभागीदारी कार्यक्रम के बाद मुख्य कार्यक्रम पुणे में 19 से 21 जून, 2023 के चौथे शिक्षा कार्य समूह की बैठक के रूप में होगा और 22 जून, 2023 को शिक्षा मंत्रीस्तरीय बैठक के साथ समाप्त होगा। मंत्रालय द्वारा आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम इस प्रकार होंगे-

  • सभी स्कूलों में जी-20, एनईपी, एफएलएन के बारे में जागरूकता पर जनभागीदारी कार्यक्रम 1 से 15 जून, 2023
  • 17 से 22 जून, 2023 तक पुणे, महाराष्ट्र में स्कूली शिक्षा, उच्च शिक्षा तथा कौशल शिक्षा के क्षेत्र में श्रेष्ठ व्यवहारों को दिखाने के लिए प्रदर्शनी
  • 17 और 18 जून, 2023 को फाउंडेशन साक्षरता और गणना पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन।

*******

एमजी/एमएस/आरपी/एजी/एसके


(रिलीज़ आईडी: 1929086) आगंतुक पटल : 3220
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Manipuri , Tamil , Telugu