वित्‍त मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

वित्तीय वर्ष 2023-24 के अप्रैल, 2023 के महीने लिए केंद्र सरकार के खातों की मासिक समीक्षा

Posted On: 31 MAY 2023 4:08PM by PIB Delhi

वित्तीय वर्ष 2023-24 के अप्रैल महीने के केंद्र सरकार के मासिक खाते को समेकित कर दिया गया है और इसकी रिपोर्ट प्रकाशित की गई है। रिपोर्ट की मुख्य बातें नीचे दी गई हैं:-

भारत सरकार को अप्रैल 2023 के लिए 1,70,501 करोड़ रुपये (2023-24 के लिए प्राप्तियों के संबंधित बजट अनुमान का 6.3%) प्राप्त हुए हैं, जिसमें 1,58,901 करोड़ रुपये कर राजस्व (केंद्र को शुद्ध प्राप्ति), 10,958 करोड़ रुपये गैर-कर राजस्व और गैर-ऋण पूंजी प्राप्तियों के 642 करोड़ रुपये शामिल हैं। गैर-ऋण पूंजीगत प्राप्तियों में 592 करोड़ रुपये के ऋण की वसूली और 9 करोड़ रुपये की विविध पूंजीगत प्राप्तियां शामिल हैं। इस अवधि तक भारत सरकार ने करों के हिस्से के हस्तांतरण के रूप में राज्य सरकारों को 59,140 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 11,548 करोड़ रुपये अधिक हैं।

अप्रैल महीने में भारत सरकार द्वारा किया गया कुल व्यय 3,04,096 करोड़ रुपये (2023-24 के संबंधित बजट अनुमान का 6.8%) है, जिसमें से 2,25,639 करोड़ रुपये राजस्व खाते पर और 78,457 करोड़ रुपये पूंजी खाते पर व्यय हुए है। कुल राजस्व व्यय में से 47,929 करोड़ रुपये ब्याज भुगतान पर और 25,161 करोड़ रुपये प्रमुख सब्सिडी पर खर्च हुए हैं।

***

एमजी/ एमएस/आरपी एके/डीके-


(Release ID: 1928745) Visitor Counter : 482