भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने मल्टीपल्स प्राइवेट इक्विटी फंड III और सीपीपी इन्वेस्टमेंट बोर्ड प्राइवेट होल्डिंग्स (4) इनकार्पोरेटेड द्वारा एको टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की अतिरिक्त श्रृंखला ई वाले अनिवार्य रूप से परिवर्तनीय वरीयता प्राप्त शेयरों के अधिग्रहण को मंजूरी दी

Posted On: 26 MAY 2023 11:22AM by PIB Delhi

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने मल्टीपल्स प्राइवेट इक्विटी फंड III और सीपीपी इन्वेस्टमेंट बोर्ड प्राइवेट होल्डिंग्स (4) इनकार्पोरेटेड द्वारा एको टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की अतिरिक्त श्रृंखला ई वाले अनिवार्य रूप से परिवर्तनीय वरीयता प्राप्त शेयरों के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।

प्रस्तावित संयोजना में मल्टीपल्स प्राइवेट इक्विटी फंड III (मल्टीपल्स फंड III) और सीपीपी इन्वेस्टमेंट बोर्ड प्राइवेट होल्डिंग्स (4) इनकार्पोरेटेड (सीपीएचआई-4) द्वारा एको टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड  (एको/लक्षित) की अतिरिक्त श्रृंखला ई वाले अनिवार्य रूप से परिवर्तनीय वरीयता शेयरों (सीसीपीएस) के अधिग्रहण की संकल्पना की गई है।

विविध निधि III: विविध निधि III भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड के तहत श्रेणी II वैकल्पिक निवेश फंड है और इसका प्रबंधन मल्टीपल्स अल्टरनेट एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। यह मल्टीपल्स समूह से संबंधित है, जो भारत में अपने सहयोगियों के माध्यम से, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से फिल्म प्रदर्शन, वित्तीय सेवाओं, बैंकिंग आदि सहित अनेक क्षेत्रों में कार्यरत है।

सीपीएचआई-4: सीपीएचआई -4  कनाडा का एक निगम है और कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड (सीपीपीआईबी) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। सीपीपीआईबी समूह, अपने सहयोगियों के माध्यम से, सार्वजनिक इक्विटी, निजी इक्विटी, अचल संपत्ति, बुनियादी ढांचे और निश्चित आय साधनों जैसे अनेक क्षेत्रों में निवेश करता है।

एकोः एको एक निजी कंपनी है, जो मुख्य रूप से प्रौद्योगिकी और आउटसोर्स सेवाएं प्रदान करने, प्रौद्योगिकी उत्पादों के विकास और कार्यान्वयन के लिए डेटा प्रोसेसिंग कंप्यूटर केंद्रों की स्थापना, संचालन और प्रबंधन का कामकाज करती है। कंपनी सूचना प्रौद्योगिकी से लैस डेटा संचार प्रणाली प्रक्रिया भी चलाती है। इसके अलावा, लक्षित निम्नलिखित सेवाएं प्रदान करता है, जिनमें (क) मोबाइल फोन जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए क्षति सुरक्षा योजनाओं की पेशकश करना; और (ख) अपने प्लेटफार्म 'एको ड्राइव' के माध्यम से नए और प्रयुक्त वाहनों की बिक्री और खरीद की सुविधा प्रदान करना। इसके अतिरिक्त, लक्षित (अपने सहयोगियों के माध्यम से) भारत में सामान्य बीमा (गैर-जीवन) सेवाओं के व्यवसाय में भी कार्यरत है।

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के विस्तृत आदेश की प्रतीक्षा है।

****

एमजी/एमएस/आरपी/एकेपी/ डीके-



(Release ID: 1927479) Visitor Counter : 260


Read this release in: English , Urdu , Tamil , Telugu