आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय
शहरी बस्तियों पर जलवायु परिवर्तन के पर्यावरणीय, सामाजिक और आर्थिक प्रभावों को प्रदर्शित करने वाले शहरी जलवायु फिल्म महोत्सव का आयोजन 3 से 5 जून को होगा
आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, फ्रेंच डवलेपमेंट एजेंसी और यूरोपीय संघ के समर्थन से यू20 के अंतर्गत महोत्सव आयोजित होगा
Posted On:
24 MAY 2023 2:01PM by PIB Delhi
प्रथम शहरी जलवायु फिल्म महोत्सव का आयोजन 3 से 5 जून, 2023 तक कोलकाता के न्यू टाउन में आयोजित किया जाएगा। इस महोत्सव में शहरी बस्तियों पर जलवायु परिवर्तन के पर्यावरणीय, सामाजिक और आर्थिक प्रभावों को दर्शाया जाएगा। दर्शक फिल्म के माध्यम से इन परिदृश्यों को देख सकेंगे।
इस दौरान 12 देशों की 16 फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी। शहरी भवनों पर जलवायु-परिवर्तन का प्रभाव पर विचार-विमर्श के लिए फिल्म निर्माताओं के साथ प्रश्नोत्तरी सत्र भी रखा जाएगा। इस विषय पर लोगों के विचार भी आमंत्रित किये जायेंगे। इसका उद्देश्य नागरिकों को यू-20 प्राथमिकता वाले क्षेत्रों और पर्यावरण के लिए जीवन शैली (एलआईएफई) मिशन के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री के आह्वान के अनुरूप 'पर्यावरणीय रूप से जिम्मेदार व्यवहार' करने के लिए प्रोत्साहित करना है।
मार्च 2023 में नई दिल्ली में शुरू किए गए इस फिल्म महोत्सव का आयोजन राष्ट्रीय शहरी मामलों के संस्थान द्वारा सिटी इन्वेस्टमेंट्स टू इनोवेट, इंटीग्रेट एंड सस्टेन (सीआईटीआईआईएस) कार्यक्रम के माध्यम से यू20 (जी-20 का शहरी ट्रैक) से संबंद्ध कार्यक्रमों के अंतर्गत किया जा रहा है। यह महोत्सव आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, फ्रांसीसी विकास एजेंसी (एएफडी), यूरोपीय संघ और न्यू टाउन कोलकाता ग्रीन स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा समर्थित है।
महोत्सव के लिए वैश्विक प्रविष्टियों को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और 20 देशों से 150 फिल्में भेंजी गईं। इनका मूल्यांकन एक निर्णायक मंडल ने किया। इसमें शामिल सदस्यों के नाम इस प्रकार हैं :
- डॉ. सुरभि दहिया (प्रोफेसर, भारतीय जनसंचार संस्थान)
· डॉ प्रणब पातर (मुख्य कार्यकारी, ग्लोबल फाउंडेशन फॉर एडवांसमेंट ऑफ एनवायरनमेंट)
- श्री सब्यसांची भारती (उप निदेशक, सीएमएस वातावरण)
5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक विशेष समापन समारोह के साथ यह महोत्सव सम्पन्न होगा। इसमें कोलकाता में फ्रांस के महावाणिज्य दूत श्री डिडिएर तलपैन; पश्चिम बंगाल आवास अवसंरचना विकास निगम के प्रबंध निदेशक श्री देबाशीष सेन; राष्ट्रीय शहरी मामलों के संस्थान के निदेशक श्री हितेश वैद्य; न्यूटाउन कोलकाता ग्रीन स्मार्ट सिटी (एनकेजीएससीसीएल) की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती मेघना पाल और सिटीज इनवेस्टमेंट टू इनोवेट, इंटीग्रेट एंड सस्टेन (सीआईटीआईआईएस) के कार्यक्रम निदेशक श्री नईम केरूवाला शामिल हैं।
शहरी जलवायु फिल्म समारोह में प्रवेश सभी के लिए नि:शुल्क और खुला है।
पंजीकरण और स्क्रीनिंग शेड्यूल के लिए यहां देंखे - https://citiis.niua.in/event/urbanclimatefilmfestival
पृष्ठभूमि:
शहरी जलवायु फिल्म महोत्सव 24 मार्च को नई दिल्ली में एलायांस फ्रांसिस में शुरू किया गया था। दिल्ली में सफल आयोजन के बाद मुंबई में एलायांस फ्रांसिस दी बॉम्बे में भी यह महोत्सव आयोजित किया गया। इस महोत्सव में भारत, फ्रांस, ईरान और अमेरिका जैसे देशों के फिल्म निर्माताओं द्वारा भेजी गई फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। महोत्सव के दौरान पैनल चर्चा और फिल्म निर्माताओं के साथ दर्शकों की बातचीत का विशेष सत्र भी आयोजित किया गया।
***
एमजी/एमएस/आरपी/वीएल/सीएस
(Release ID: 1926980)
Visitor Counter : 406