खान मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

फरवरी 2023 में समग्र खनिज उत्पादन में 4.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई


अप्रैल-फरवरी 2022-23 के लिए संचयी वृद्धि 5.7 प्रतिशत रही

Posted On: 10 MAY 2023 3:56PM by PIB Delhi

खनन एवं उत्खनन क्षेत्र के खनिज उत्पादन का सूचकांक फरवरी, 2023 (आधारः 2011-12=100) माह के लिए 129.0 है जो फरवरी 2022 महीने के स्तर की तुलना में 4.6 प्रतिशत अधिक है। भारतीय खान ब्यूरो (आईबीएम), अनंतिम आंकड़ों के अनुसार अप्रैल-फरवरी, 2022-23 की अवधि के लिए संचयी वृद्धि पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 5.7 प्रतिशत पर आ गई है।

फरवरी, 2023 में महत्वपूर्ण खनिजों के उत्पादन स्तर थे : कोयला 861 लाख टन, लिग्नाइट 41 लाख टन, प्राकृतिक गैस (उपयुक्त) 2595 मिलियन घन मीटर, एम.  पेट्रोलियम (क्रूड) 22 लाख टन, बॉक्साइट 1995 हजार टन, क्रोमाइट 330 हजार टन, कॉपर सान्द्र 9 हजार टन, सोना 9 किलो, लौह अयस्क 245 लाख टन, सीसा सांद्र 31 हजार टन, मैंगनीज अयस्क 278 हजार टन, जिंक सांद्र 144 हजार टन, चूना पत्थर 336 लाख टन, फास्फोराइट 183 हजार टन, मैग्नेसाइट 10 हजार टन और हीरा 17 कैरेट।

फरवरी, 2023 के दौरान पिछले वर्ष की तुलना में सकारात्मक वृद्धि प्रदर्शित करने वाले महत्वपूर्ण खनिज अवयवों में शामिल थे : फास्फोराइट (60.2 प्रतिशत), कोयला (8.3 प्रतिशत), लौह अयस्क (7.4 प्रतिशत ),  सीसा सान्द्र (7.3 प्रतिशत ), प्राकृतिक गैस (3.2 प्रतिशत ), जिंक सांद्र। (1.1 प्रतिशत ), चूना पत्थर (0.9 प्रतिशत ) और कॉपर सांद्र (0.5प्रतिशत )।

***

एमजी/एमएस/आरपी/वीजे/एसके


(Release ID: 1923136) Visitor Counter : 341