सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 100वीं कड़ी के अवसर पर केवीआईसी ने हरियाणा के भिवानी के दुल्‍हेड़ी गांव में मन की बात की 98वें कड़ी के ‘स्‍वच्‍छता के सिपाहियों’ का सम्‍मान करने के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया

Posted On: 30 APR 2023 2:45PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम मन की बात की 100वीं कड़ी के अवसर पर खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने आज हरियाणा के भिवानी के दुल्‍हेड़ी गांव में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम का आयोजन मन की बात की 98वें कड़ी के ‘स्‍वच्‍छता के सिपाहियों’ का सम्‍मान करने और आम लोगों के बीच भारत सरकार की प्रमुख स्‍कीम ‘प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम’ (पीएमईजीपी) के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए किया गया है।

image001SF15

खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के अध्‍यक्ष श्री मनोज कुमार ने पीएमईजीपी जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विचार व्‍यक्‍त किया कि प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम ने खादी को आत्‍मनिर्भर बनाने में उल्‍लेखनीय योगदान दिया है। उन्‍होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी का विजन युवाओं को केवल रोजगार मांगने वाला नहीं, बल्कि रोजगार देने वाला बनाने और अन्‍य युवाओं के लिए एक प्रेरणा बनने का है। समीपवर्ती गांवों के 2,000 से ज्‍यादा लोगों ने इस जागरूकता शिविर में भाग लिया।

image002T58B

 प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने मन की बात की 98वीं कड़ी में हरियाणा के दुल्‍हेड़ी गांव के स्‍वच्‍छता सिपाहियों की प्रशंसा की थी। दुल्‍हेड़ी गांव के युवाओं ने युवा स्‍वच्‍छता एवं जन सेवा समिति नामक एक संगठन का गठन किया था जिसने शहर के विभिन्‍न क्षेत्रों से लाखों टन कचरा साफ किया था।

श्री मनोज कुमार ने दुल्‍हेड़ी गांव के सभी ‘स्‍वच्‍छता सिपाहियों’ को बधाई दी और पीएमईजीपी के साथ उनके क्षेत्र के अधिकतम युवाओं को जोड़कर रोजगार सृजन में योगदान देने की अपील की।

image003QQP1

IMG_256

IMG_256

खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों के साथ-साथ हरियाणा सरकार एवं बैंक के प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में भाग लिया, जो पीएमईजीपी के बारे में जागरूकता फैलाने और युवाओं को आत्‍मनिर्भर बनने तथा उनके समुदायों के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित करने में अत्‍यधिक सफल रहा।  

***

एमजी/एमएस/आरपी/एसकेजे/वीके


(Release ID: 1920933) Visitor Counter : 313