प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री ने कर्नाटक की अपनी आगामी यात्रा की एक झलक साझा की
Posted On:
11 MAR 2023 10:38PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कल कर्नाटक का दौरा करेंगे।
उन्होंने ट्वीट किया:
"मैं कल, 12 मार्च को मांड्या और हुबली-धारवाड़ में कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए कर्नाटक में रहूंगा। 16,000 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का या तो उद्घाटन किया जाएगा या उनकी आधारशिला रखी जाएगी।"
https://www.pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1905535
"मांड्या से, कल, 12 मार्च, बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा। मैसूर-कुशलनगर राजमार्ग के लिए आधारशिला भी रखी जाएगी। ये परियोजनाएं कनेक्टिविटी और सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देंगी।“
"हुबली-धारवाड़ में विकास कार्य विभिन्न क्षेत्रों को कवर करते हैं। आईआईटी धारवाड़ और श्री सिद्धारूढ़ स्वामीजी हुबली स्टेशन पर दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म जैसी परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित की जाएंगी। जल आपूर्ति योजना के लिए आधारशिला रखी जाएगी।"
कर्नाटक में विकास परियोजनाओं के संबंध में सांसद प्रताप सिम्हा के एक ट्वीट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'हमारी सरकार कनेक्टिविटी और आर्थिक प्रगति को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है। मैसूर और बेंगलुरु के बीच एक्सप्रेसवे उसी दिशा में एक कदम है।'
उन्होंने ट्वीट किया:
"ನಮ್ಮ ಸರ್ಕಾರ ಸಂಪರ್ಕ ಮತ್ತು ಆರ್ಥಿಕ ಪ್ರಗತಿಗೆ ಉತ್ತೇಜನ ನೀಡುವತ್ತ ಕೆಲಸ ಮಾಡುತ್ತಿದೆ. ಮೈಸೂರು ಮತ್ತು ಬೆಂಗಳೂರು ನಡುವಿನ ಹೆದ್ದಾರಿ ಮಾರ್ಗ ಆ ದಿಕ್ಕಿನತ್ತ ಹೆಜ್ಜೆಯಾಗಿದೆ."
पुनर्विकसित होसपेट रेलवे स्टेशन पर डीडी न्यूज के एक ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया:
"होसपेट के लोगों को बधाई। सांस्कृतिक संबंधों के साथ-साथ संपर्क और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।"
धारवाड़ से संबंधित परियोजनाओं के बारे में केंद्रीय मंत्री श्री प्रह्लाद जोशी के एक ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया:
"कल नए कार्यों का शुभारंभ किया जाएगा जो हुबली-धारवाड़ के लोगों के लिए 'ईज ऑफ लिविंग' को बढ़ावा देंगा।"
******
एमजी/एमएस/डीवी
(Release ID: 1918353)
Visitor Counter : 157
Read this release in:
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Assamese
,
Manipuri
,
Bengali
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Odia
,
Tamil
,
Telugu
,
Kannada
,
Malayalam