स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

कोविड-19 अपडेट


दो-दिवसीय राष्ट्रव्यापी कोविड-19 मॉक ड्रिल का आज समापन हुआ

724 जिलों में 33,685 स्वास्थ्य सुविधाओं में मॉक ड्रिल किया गया

Posted On: 11 APR 2023 6:55PM by PIB Delhi

कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई में बड़े पैमाने पर देशव्यापी मॉक ड्रिल में, 724 जिलों में 35 राज्यों/ केंद्रशासित प्रदेशों में दो-दिवसीय कोविड-19 मॉक ड्रिल सफलतापूर्वक आयोजित की गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कई राज्यों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बीच, 28 मार्च, 2023 को राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को उपकरण, प्रक्रिया और कामगार के संदर्भ में कोविड समर्पित स्वास्थ्य इकाइयों सहित सभी स्वास्थ्य इकाइयों को उनकी तैयारियों के स्तर का मूल्यांकन करने के उद्देश्य से 10 और 11 अप्रैल, 2023 को मॉक ड्रिल आयोजित करने के लिए लिखा था।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने 7 अप्रैल, 2023 को, राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की थी और उनसे सभी स्वास्थ्य सुविधाओं का मॉक ड्रिल करने का आग्रह किया था और उनसे जिला प्रशासन और जन स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा करने का अनुरोध किया था।

इसके बाद, 10 और 11 अप्रैल, 2023 को कुल 33,685 स्वास्थ्य इकाइयों में मॉक ड्रिल की गई, जिसमें 28,050 सरकारी स्वास्थ्य इकाइयों और 5,635 निजी स्वास्थ्य इकाइयां शामिल हैं। सरकारी स्वास्थ्य इकाइयों में मेडिकल कॉलेज, सरकारी अस्पताल, जिला/ सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के साथ-साथ एचडब्ल्यूसी और पीएचसी शामिल हैं, जबकि निजी स्वास्थ्य सुविधाओं में निजी मेडिकल कॉलेज, निजी अस्पताल और अन्य निजी स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं।

ऑक्सीजन बेड, आइसोलेशन बेड, वेंटिलेटर, पीएसए प्लांट, एलएमओ, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ-साथ दवाओं और पीपीई किट सहित महत्वपूर्ण हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर और संसाधनों का मूल्यांकन किया गया और चिकित्सा कर्मचारियों को मॉक ड्रिल के दौरान कोविड-19 के प्रबंधन को लेकर जागरूक किया गया।

राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल की तैयारी के क्रम में, राज्य और जिला निगरानी इकाइयों के साथ ऑनलाइन प्रशिक्षण भी 4, 5 और 6 अप्रैल 2023 को आयोजित किया गया था। इन प्रशिक्षणों में राज्य और जिला निगरानी इकाइयों द्वारा निभाई जाने वाली भूमिका, अद्यतन किए जाने वाले डेटा फील्ड, कवर की जाने वाली स्वास्थ्य इकाइयों की श्रेणी और कोविड-19 इंडिया पोर्टल पर डेटा फीड करने में किसी भी कठिनाई का सामना कर रहे राज्यों/ केंद्रशासित प्रदेशों के लिए हेल्पलाइन के विवरण पर ध्यान केंद्रित किया गया। प्रारंभिक प्रशिक्षण में कुल 1544 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

****

एमजी/ एमएस/ एमए/ एसकेएस /डीके-


(Release ID: 1915732) Visitor Counter : 222


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Telugu