रेल मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारतीय रेल ने गर्मियों के मौसम में यात्रियों के लिए सुगम और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त 4010 विशेष फेरे की स्वीकृति दी


कुल 217 स्पेशल ट्रेनें 410 फेरे लगाएंगी

विशेष ट्रेनें देशभर के रेल मार्गों पर प्रमुख गंतव्यों को जोड़ेंगी

Posted On: 11 APR 2023 4:43PM by PIB Delhi

भारतीय रेल गर्मी के इस मौसम में रेलयात्रियों की सुविधा तथा यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए इस वर्ष 217 स्पेशल ट्रेनों के 4010 फेरे चला रही है। देश भर के प्रमुख स्थलों को रेल मार्गों से जोड़ने के लिए विशेष ट्रेनों की योजना बनाई गई है।

गर्मी स्पेशल-2023 का सारांश

(10.04.23 को)

क्रम सं.

रेल

जोनल रेल द्वारा अधिसूचित ट्रेनों की सं.

जोनल रेल द्वारा अधिसूचित फेरों की सं.

1

सीआर

10

100

2

ईआर

4

28

3

ईसीआर

10

296

4

ईसीओआर

0

0

5

एनसीआर

0

0

6

एनईआर

0

0

7

एनएफआर

0

0

8

एनआर

0

0

9

एनडब्ल्यूआर

16

368

10

एससीआर

48

528

11

एसईआर

0

0

12

एसईसीआर

0

0

13

एसडब्ल्यूआर

69

1768

14

एसआर

20

76

15

डब्ल्यूसीआर

0

0

16

डब्ल्यूआर

40

846

17

केआरसीएल

0

0

 

कुल योग

217

4010

 

सीटों को एकाधिकार में लेने, ओवर चार्जिंग तथा दलाली गतिविधियों जैसे कदाचार पर नजर रखी जा रही है और कठोरतापूर्वक निगरानी की जा रही है।

***

एमजी/एमएस/एजी/एचबी


(Release ID: 1915681) Visitor Counter : 754