पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय
केन्द्रीय डोनर, पर्यटन और संस्कृति मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी 10 और 11 अप्रैल 2023 को त्रिपुरा का दौरा करेंगे
Posted On:
09 APR 2023 5:03PM by PIB Delhi
केन्द्रीय डोनर, पर्यटन और संस्कृति मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी 10 और 11 अप्रैल 2023 को त्रिपुरा का दौरा करेंगे। श्री रेड्डी मुख्यमंत्री श्री माणिक शाह और डोनर मंत्रालय, एनईसी और राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक विकासात्मक समीक्षा करेंगे।
श्री रेड्डी अगरतला अखौरा रेल परियोजना का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे। अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान श्री रेड्डी मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर पूर्व सुरक्षा शिक्षा एवं वैश्विक रोजगार परकतासम्मेलन में भी सम्मलित होंगे। वह थिंक टैंक एशियन कॉन्फ्लुएंस द्वारा आयोजित ‘‘भारत-प्रशांत साझेदारी निर्माण में पूर्वोत्तर भारत, बांग्लादेश और बंगाल की खाड़ी ‘‘भावी कार्ययोजना’’ संवाद में भी भाग लेंगे और टिप्पणी प्रस्तुत करेंगे।
***
एमजी/एमएस/एआर/एसकेजे /वीके
(Release ID: 1915106)
Visitor Counter : 296