श्रम और रोजगार मंत्रालय
असम के गुवाहाटी में 3 से 5 अप्रैल, 2023 तक ईडब्ल्यूजी बैठक के दूसरे दिन तीन प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर प्रारूप मंत्रालयी घोषणा पर चर्चाएं हुईं
Posted On:
04 APR 2023 6:17PM by PIB Delhi
असम के गुवाहाटी में भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत द्वितीय तीन दिवसीय रोजगार कार्य समूह (ईडब्ल्यूजी) की बैठक चल रही है। श्रम एवं रोजगार सचिव तथा जी20 ईडब्ल्यूजी अध्यक्ष सुश्री आरती आहुजा ईडब्ल्यूजी द्वारा उठाये गए तीन प्राथमिकता क्षेत्रों को कवर करते हुए प्रारूप मंत्रालयी घोषणा पर चर्चा का परिचालन कर रही है। प्रारूप मंत्रालयी घोषणा इससे पहले जी20 सदस्य देशों को परिचालित की गई थी और प्राप्त टिप्पणियों तथा सुझावों को प्रारूप में सम्मिलित किया गया है। वर्तमान में इस प्रारूप पर द्वितीय ईडब्ल्यूजी बैठक में चर्चा की जा रही है।

ईडब्ल्यूजी के पास सभी के लिए मजबूत, टिकाऊ और रोजगार-समृद्ध विकास के लिए प्राथमिकता वाले श्रम, रोजगार तथा सामाजिक मुद्दों पर ध्यान देने का अधिदेश है। भारत सरकार का श्रम एवं रोजगार मंत्रालय जी20 की भारतीय अध्यक्षता के तहत रोजगार कार्य समूह के लिए नोडल मंत्रालय है।

भारतीय अध्यक्षता के तहत रोजगार कार्य समूह ने तीन प्राथमिकता क्षेत्रों का चयन किया है जिनके नाम हैं, i) वैश्विक कौशल गैप को संबोधित करना, ii) गिग एवं प्लेटफॉर्म अर्थव्यवस्था तथा iii) सामाजिक सुरक्षा का टिकाऊ वित्तपोषण।

ईडब्ल्यूजी अध्यक्ष ने चर्चाओं के दौरान इन प्रारूपों पर उनके योगदान के लिए सहभागियों को धन्यवाद दिया।


सत्रों के बीच में प्रस्तुत किया गया योग स्ट्रेच अंतराल न केवल स्फूर्तिदायक था बल्कि सदस्यों द्वारा भी इसकी सराहना की गई।

*******
एमजी/एमएस/एआर/एसकेजे
(Release ID: 1913637)
Visitor Counter : 313