आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय

कचरा मुक्त शहरों के लिए 1.7 मिलियन प्रतिज्ञाएं, महिलाओं ने शहरों में नेतृत्व किया


महिलाओं ने 3000 से अधिक शहरों में कचरा मुक्त भारत के लिए स्वच्छ मशाल मार्च रैली का नेतृत्व किया

"मैं अपने शहर को कचरा मुक्त बनाने का संकल्प लेता हूं"

Posted On: 31 MAR 2023 3:57PM by PIB Delhi

अब तक का पहला स्वच्छ मशाल मार्च देखने लायक रहा क्योंकि विभिन्न शहरों के नागरिक कचरा मुक्त शहरों के लिए रैली करने और पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाने तथा शून्य कचरा कार्यक्रम आयोजित करने के लिए स्‍वयं एकजुट हो गए। कश्मीर के बारामूला से लेकर तमिलनाडु के तिरुवुरु तक, बदलाव लाने वाली महिलाओं ने शहरी स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की।

प्रत्येक मशाल मार्च ने स्वच्छता में व्यवहार परिवर्तन का आह्वान किया। स्वच्छ मशाल मार्च रैलियां 29, 30 और 31 मार्च 2023 को आयोजित की गईं, कचरे के खिलाफ संघर्ष  बढ़ाने और भारत को कचरा मुक्‍त बनाने के लिए, इन रैलियों में देश भर के 3000 से अधिक शहरों और कस्बों की लाखों स्वच्छता महिला योद्धाओं को देखा गया। देश के सभी कोनों से शामिल इन महिलाओं की शहरी परिदृश्य को बदलने में यात्रा प्रेरणादायक है। स्वच्छ मशाल मार्च का उद्देश्य नागरिकों को 'कचरा मुक्त शहरों' के लक्ष्य के प्रति वार्ड-स्तरीय एकजुटता को प्रोत्साहित करना है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001N5II.jpg

पहला मशाल मार्च अंतर्राष्ट्रीय शून्य कचरा दिवस की पूर्व संध्या पर शुरू हुआ। नागरिकों (विशेष रूप से महिला स्वच्छता नेताओं उर्फ 'स्वच्छता दूतों') ने उत्साह से कचरा मुक्त शहरों के निर्माण की अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करने के लिए इनमें भाग लिया। बड़ी संख्या में लोगों को स्वेच्छा से भाग लेते और इन रैलियों में स्वच्छता की भावना का जश्न मनाते देखा गया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002CAMJ.jpghttps://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0032WA5.jpg

मध्य प्रदेश में भोपाल और उज्जैन जैसे प्रीमियर स्वच्छता चैंपियन शहरों में महिलाओं के नेतृत्व वाली स्वच्छ मशाल मार्च रैलियों में रात के साथ-साथ दिन के समय बड़ी संख्या में नागरिकों की भागीदारी देखी गई।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0042F97.jpghttps://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image005CV8K.jpg

पश्चिम बंगाल के मध्यमग्राम और घाटल शहरों में 30 मार्च 2023 को रामनवमी के शुभ अवसर पर स्वच्छ मशाल मार्च का नेतृत्व करने के लिए महिलाएं आगे आईं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image006CADT.jpghttps://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0075WXD.jpg

स्वच्छ मशाल मार्च के लिए लोगों में इतना अधिक जोश और उत्साह था कि वे न केवल बड़ी संख्या में कंधे से कंधा मिलाकर चले, बल्कि बड़ी संख्या में जन भागीदारी भी की और उत्तर प्रदेश के मथुरा में विशेष मार्च के हिस्से के रूप में कीर्तन करके एकजुटता की भावना पैदा की।

देश के दक्षिणी भाग में, तेलंगाना के शहरों और कस्बों में बड़ी संख्या में कुछ उत्सुक प्रतिभागियों ने मशाल मार्च निकाला। वारंगल, येलंदु, कोथुर और कई अन्य शहरों में भी रैलियां आयोजित की गई।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image008G0GB.jpg

इसके अतिरिक्त, स्वच्छ मशाल मार्च रैलियों के सभी प्रतिभागियों ने स्वच्छता के मूलभूत मूल्यों को ले जाने वाले संदेश का हमेशा पालन करने, उसे पहुंचाने, आत्मसात करने और फैलाने का स्वच्छता संकल्प लिया।

*******

एमजी/एमएस/एआर/केपी/वाईबी



(Release ID: 1912579) Visitor Counter : 290


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Telugu