प्रधानमंत्री कार्यालय

पीएनजीआरबी ने प्राकृतिक गैस क्षेत्र में एक बहुप्रतीक्षित सुधार- यूनिफाइड टैरिफ के कार्यान्वयन का शुभारंभ किया


प्रधानमंत्री ने कहा- यह ऊर्जा और प्राकृतिक गैस क्षेत्र में एक उल्लेखनीय सुधार है

Posted On: 31 MAR 2023 9:13AM by PIB Delhi

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड ने प्राकृतिक गैस क्षेत्र में एक बहुप्रतीक्षित सुधार- एकीकृत टैरिफ के कार्यान्वयन की शुरुआत की है।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यह ऊर्जा और प्राकृतिक गैस क्षेत्र में उल्लेखनीय सुधार है।

केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट्स की एक श्रृंखला में बताया कि देश के सभी क्षेत्रों के आर्थिक विकास के उद्देश्य के अनुरूप, पीएनजीआरबी ने प्राकृतिक गैस क्षेत्र में एक बहुप्रतीक्षित सुधार-यूनिफाइड टैरिफ के कार्यान्वयन का शुभारंभ किया है।

श्री पुरी ने यह भी बताया कि यह टैरिफ व्यवस्था भारत को 'वन नेशन वन ग्रिड वन टैरिफ' मॉडल हासिल करने में सहायता करेगी और दूर-दराज के क्षेत्रों में गैस बाजारों को बढ़ावा भी देगी।

केंद्रीय मंत्री की ट्वीट्स की श्रृंखला के जवाब में प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा;

"ऊर्जा और प्राकृतिक गैस क्षेत्र में उल्लेखनीय सुधार।"

***

एमजी/एमएस/एआर/एसएस



(Release ID: 1912443) Visitor Counter : 355