रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

रक्षा उपकरणों की परीक्षण प्रक्रिया के सरलीकरण पर कार्यशाला आयोजित

प्रविष्टि तिथि: 15 MAR 2023 4:12PM by PIB Delhi

रक्षा मंत्रालय के अधिग्रहण शाखा के अधीन आज नई दिल्ली स्थित मानेकशॉ सेंटर में 'रक्षा उपकरणों की परीक्षण प्रक्रियाओं का सरलीकरण' पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। सरकार की मेक इन इंडिया सोच के अनुरूप आयोजित इस कार्यशाला का उद्देश्य सशस्त्र बलों में शामिल किए जाने से पहले रक्षा उपकरणों के परीक्षण में शामिल सभी हितधारकों के बीच विचारों का सहज आदान-प्रदान था।

रक्षा सचिव श्री गिरिधर अरमाने ने अपने उद्घाटन भाषण में रक्षा उपकरणों के लिए सरलीकृत परीक्षण प्रक्रिया के महत्व को रेखांकित किया। इस कार्यशाला में रक्षा मंत्रालय, तीनों सेवाओं के कई वरिष्ठ अधिकारियों और उद्योग जगत के कई प्रतिष्ठित पेशेवरों ने हिस्सा लिया। इसके अलावा रक्षा उत्पादन विभाग (डीडीपी), डीपीएसयू, डीआरडीओ, विभिन्न मूल्यांकन एजेंसियों जैसे कि डीजीक्यूए, डीजीएक्यूए, सीईएमआईएलएसी व एसीई, एमएचओडब्ल्यू के प्रतिनिधियों ने भी संवादात्मक सत्रों में हिस्सा लिया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Pic1(15)PITI.JPG

*****

एमजी/एमएस/एआर/एचकेपी/वाईबी


(रिलीज़ आईडी: 1907245) आगंतुक पटल : 316
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Tamil , Telugu