भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने कमिन्स द्वारा मेरिटर के एकमात्र नियंत्रण के अधिग्रहण को मंजूरी दी
प्रविष्टि तिथि:
15 MAR 2023 11:59AM by PIB Delhi
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने कमिन्स द्वारा मेरिटर के एकमात्र नियंत्रण के अधिग्रहण को मंजूरी दी। इस संयोजन में कमिन्स इंक द्वारा मेरिटर, इंक. के एकमात्र नियंत्रण का अधिग्रहण शामिल है।
कमिन्स, जोकि संयुक्त राज्य अमेरिका का एक स्टॉक निगम है, डीजल, प्राकृतिक गैस, बिजली और हाइब्रिड पावरट्रेन और पावरट्रेन से संबंधित घटकों के डिजाइन, उत्पादन, वितरण और सेवा से जुड़ी हुई है।
मेरिटर, जोकि संयुक्त राज्य अमेरिका का एक स्टॉक निगम है, को ओईएम के एक्सल, ब्रेक तथा अन्य मॉड्यूल एवं घटकों के आपूर्तिकर्ता और वाणिज्यिक वाहन, परिवहन एवं औद्योगिक क्षेत्रों के लिए आफ्टरमार्केट के तौर पर जाना जाता है।
इस संदर्भ में, सीसीआई का विस्तृत आदेश शीघ्र ही आएगा।
****
एमजी/एमएस/एआर/आर/एजे
(रिलीज़ आईडी: 1907088)
आगंतुक पटल : 298