सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय

339.55 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से दीमापुर से कोहिमा (पैकेज-II) तक 14.71 किलोमीटर लंबे चार लेन वाले राजमार्ग का निर्माण किया जा रहा है : श्री नितिन गडकरी 

Posted On: 06 MAR 2023 2:45PM by PIB Delhi

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने अपने ट्वीट में कहा कि हम नगालैंड में एक महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा विकास परियोजना शुरू कर रहे हैं और दीमापुर से कोहिमा तक 14.71 किलोमीटर लंबे चार-लेन वाले राजमार्ग का निर्माण (पैकेज- II) कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस परियोजना की कुल अनुमानित लागत 339.55 करोड़ रुपये है।

Image

श्री गडकरी ने कहा कि इस परियोजना का प्राथमिक उद्देश्य राजधानी शहर कोहिमा और राज्य के अन्य प्रमुख वाणिज्यिक केंद्रों के बीच कनेक्टिविटी में सुधार करना है, जिससे प्रगति और समृद्धि के लिए लोगों और सामानों की तेज आवाजाही को सक्षम बनाया जा सके।

Image

श्री गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमारा उद्देश्य सड़क का एक ऐसा बुनियादी ढांचा उपलब्‍ध कराना है, जो सख्त समयसीमा और गुणवत्ता से समझौता न करने वाले मानकों का पालन करते हुए सस्‍ता और टिकाऊ दोनों हो।

Image

*.*.*

एमजी/एमएस/एआर/आईपीएस/एसएस



(Release ID: 1904571) Visitor Counter : 242