युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

टॉप्स ने पी.वी. सिंधु के कोच और फिटनेस ट्रेनर को ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप एवं अन्य प्रतियोगिताओं में उनके साथ जाने हेतु वित्तीय सहायता को मंजूरी दी

प्रविष्टि तिथि: 03 MAR 2023 12:18PM by PIB Delhi

 

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय (एमवाईएएस) के मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) ने गुरुवार, 2 मार्च को दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी.वी. सिंधु के अपने कोच विधि चौधरी और फिटनेस ट्रेनर श्रीकांत मदापल्ली को उनके साथ ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप, स्विस ओपन और स्पेन मास्टर्स में जाने हेतु वित्तीय सहायता देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

इस वित्तीय सहायता में उनके वीजा, हवाई किराया, यात्रा, रहने, ठहरने एवं भोजन की लागत शामिल होगी और उन्हें अन्य खर्चों के लिए दैनिक भत्ता भी प्रदान किया जाएगा।

बैठक के दौरान, एमओसी ने भारतीय निशानेबाज और विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेता अनीश भानवाला के जर्मनी में विदेशी कोच राल्फ शुमान के अधीन प्रशिक्षण के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी। वह कुल 28 दिनों तक सुहल में प्रशिक्षण लेंगे और मार्च के अंतिम सप्ताह में वहां के लिए उड़ान भरने वाले हैं।

टॉप्स वित्तीय सहायता में अनीश के कोच, प्रशिक्षण एवं गोला-बारूद की लागत के साथ-साथ उनका हवाई किराया, वीजा, यात्रा, रहने, ठहरने और भोजन की लागत भी शामिल होगी।

*****

एमजी/एमएस/एआर/आर/डीके-


(रिलीज़ आईडी: 1903886) आगंतुक पटल : 323
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Tamil , Telugu , Kannada