विद्युत मंत्रालय

एनटीपीसी लिमिटेड ने नवीकरणीय ऊर्जा परिसंपत्तियां एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एनजीईएल) को हस्तांतरित कीं

Posted On: 01 MAR 2023 10:17AM by PIB Delhi
  1. एनटीपीसी लिमिटेड ने एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एनजीईएल) नामक एक नई इकाई के अंतर्गत अपनी नवीकरणीय ऊर्जा (आरई) परिसंपत्तियों का एकीकरण पूरा कर लिया है।
  2. एकीकरण की प्रक्रिया में बिजनेस ट्रांसफर एग्रीमेंट (बीटीए) के माध्यम से 15 नवीकरणीय ऊर्जा परिसंपत्तियों का हस्तांतरण किया जाना शामिल है।
  3. यह समेकन प्रक्रिया वित्त वर्ष 2032 तक 60 गीगा वाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए समूह की कॉर्पोरेट व्यवसाय योजना का हिस्सा है।
  4. भारत सरकार की राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन ने इस एकीकरण को देश की संपत्ति के मूल्य का मुद्रीकरण करने और हस्तांतरण कर उपयोग हेतु सुलभ बनाने के साधन के रूप में सुविधा प्रदान की है।

भारत सरकार की राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन के संरक्षण में, एनटीपीसी लिमिटेड (एनटीपीसी”) ने अपनी नवीकरणीय ऊर्जा (आरई”) परिसंपत्तियों को एक अन्य इकाई अर्थात एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एनजीईएल) के तहत समेकित करने के संबंध में 28 फरवरी, 2023 को लेनदेन की समापन प्रक्रिया पूरी की है। यह कार्रवाई 07 अप्रैल, 2022 को निगमित एनटीपीसी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एनजीईएल को नवीकरणीय ऊर्जा परिसंपत्तियों/संस्थाओं का स्थानांतरण है।

आपसी समझौते में बिजनेस ट्रांसफर एग्रीमेंट (बीटीए) के माध्यम से 15 नवीकरणीय ऊर्जा परिसम्पतियों का हस्तांतरण और शेयर खरीद के जरिए एनटीपीसी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड ("एनआरईएल") की शत प्रतिशत इक्विटी शेयरहोल्डिंग का स्थानांतरण शामिल है। यह समझौता (एसपीए), 08 जुलाई, 2022 को निष्पादित हुआ था।

यह व्यवस्था वित्त वर्ष 2032 तक 60 गीगा वाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता लक्ष्य को हासिल करने पर ध्यान केंद्रित करने के उद्देश्य से समूह की कॉर्पोरेट व्यवसाय योजना की एक हिस्सेदारी के रूप में लागू की गई है।

***

एमजी/एमएस/एआर/एनके/डीए



(Release ID: 1903352) Visitor Counter : 226